About us

about pradeep world

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम प्रदीप वाघ है। मैं औरंगाबाद (महाराष्ट्र) का रहने वाला हू, मैंने मेरी Engineering (Computer Science) से ही की उसके बाद मैंने MBA (Marketing) की पढ़ाई की। इंजीनियरिंग के दिनोंसे ही मुझे Blogging का शौक लग गया था मेरे Starting में 4 ब्लॉग Fail हो गए थे पर केहते है ना “जिसकी हौसले बुलंद होते है उनकी मंजील तय होती है”

मेरी Blogging कहानी

अभी मेरे 4 YouTube channel Monetize है जो सब अलग-अलग Topic पे है, और 2 Blogs है। जबभी मैं Fail होता था तो मुझे लगता था की इस Field में जोभी लोग है ये सब लोग झूट बोलते है असलमें इसमें Career जैसा कुछ है ही नहीं, पर फिरभी मैं अपने आपको बेहतर बनाता गया। मैं मानता हु की अगर आपको किसीके साथ Compare करना है तो वो आप खुदके साथ करीए, रोज खुदको Challenge करीए की आप “जब जब भी बिखरोगे और तेजीसे निखरोगे“।

Pradeep World क्या है और कैसे बना?

ये नाम मैंने अपने नाम से लिया है Pradeep से Pradeep और World मतलब ये मेरी दुनिया और ये दुनिया सबके लिए है जो भी मैं यहां सीचूंगा वो दुनियाके लिए एक “Butterfly Effect” छोडेगा।

इसमें आपको क्या क्या सिखने को मिलेगा इसके बारे में बात करते है
आपको सब लोग कुछ नया बताते होंगे क्यूकी उनके हिसाबसे वो Easy होता है। पर आपके हिसाबसे कोई नहीं सोचता की एक User आपको क्या क्या परेशानी होती होगी और बस वही चीज मेरे साथ हुयी थी। पर अब आप इस Blog और हमारे YouTube चैनल की मदतसे सबकुछ आपके हिसाबसे सीखोगे, निचे दियेगये Topics और उसके Subtopics हमें इसमें मिलेंगे।

  • Digital Marketing & Trends
  • WordPress, Blogging
  • YouTube Marketing & Tips
  • Affiliate Marketing
  • Domain, Hosting & Server Management
  • Engineering & Technology