YouTube Video Download कैसे करे

जबसे YouTube पे Shorts videos का ऑप्शन आया है हर कोई जानना चाहता है YouTube Video Download कैसे करे चाहे अपने Android फोन में हो या Laptop पे, तो आज हम उसी के बारे में पुरी जानकारी लेंगे, तो आखिरतक जरूर पढियेगा।

कई बार Internet ख़तम हो जाता है और हम फिर हमारा मनपसंदीदा Video नहीं देख सकते तो इसीलिए कई लोग ऐसे है जो videos को डाउनलोड करके रखना चाहते है, ताकी जब दिल करे वो उसे देख सके चाहे इंटरनेट हो या ना हो।

मैं ऐसे तरिकोंके बारे में आज आपको बताऊंगा जो 100% Safe है और इसके लिए आपको कोईभी App नहीं चाहिए तो देखते है कैसे हम YouTube Video Download कर सकते है।

youtube video download kaise kare

क्या YouTube Video Download करना गलत है?

YouTube ये एक Google का Child Product है जो की फ्री में Video Content उपलब्ध कराता है, क्युकी YouTube का खुदका कोई कंटेंट नहीं होता है तो इसीलिए YouTube अपने Creators का ध्यान रखता है की कोईभी उनके Video Download करके उसे कही गलत जगह पे ना use करे जिससे Creators का नुकसान हो।

YouTube Advertising की माध्यमसे पैसे कमाता है, जैसे की हम YouTube पे Ads देखते है तो उसीसे YouTube और Creators दोनोकी Earning होती है, पर जब आप Video डाउनलोड करते हो तो इसका असर Google के Earning पे भी पडेगा, इसीलिए कोईभी नहीं चाहेगा की हमारी Earning कम हो।

इसी वजहसे YouTube ने Video Download का Option बंद किया है, जिसके चलते आपको प्लेस्टोरे पे भी कोई एप्लीकेशन नहीं मिलेगा जिससे आप YouTube का Video डाउनलोड कर सके।

YouTube Downloader (YTD)और Vidmate ऐसे कई App थे जो YouTube Video Download करने का Option देते थे, पर अब इन्होने भी उसे बंद कर दिया है, और अगर ऐसा कोई App Play Store पे आताभी है तो गूगल उसे बंद करवा देगा।

YouTube Video Download कैसे करे?

अगर आपने किसीभी App की मदतसे Video Download किया तो आप उसे सिर्फ Offline देख सकते है क्युकी अगर आप उसे किसी Platform पे शेयर करते हो तो YouTube के पास वो Rights है जिससे वो उसे बंद करा सकता है। पर इसके चलते YouTube ने Users के परेशानी को समझा की Users को Video Downloading का ऑप्शन देना चाहिए।

जिससे कोईभी यूजर अपने फोन में Video Download कर सके और उसे बिना इंटरनेट के भी देख सके। इसके लिए आप जबभी किसी Video को चलाते हो तो उसके निचे आपको Downloading का Option मिलता है, जिससे आप उस Video को Download कर सकते हो पर वो Video आपको सिर्फ आपके YouTube App में दिखेंगे, ना की आपके Phone Memory में।

Browser से YouTube Video कैसे डाउनलोड करे?

आज के तारीख में कई ऐसे Web Application मौजूद है जिनकी मदतसे आप Browser से YouTube Video Download कर सकते हो। उसमेसे एक है savefrom.net ये Web Application आपको मदत करेगा YouTube Video Download कराने में, जिसकी मदतसे आप सिर्फ लिंक से ही Video Download कर सकते है।

savefrom.net से Video Download कैसे करे?

आप जबभी savefrom.net पे जाओगे तो आपको वो लिंक Paste करने के लिए बोलेगा, तो आपको सबसे पहले उस Video को चलाना है जिसे आपको Download करना है, उसके बाद आपको Video के निचे शेयर वाले बटन पे जाके वहासे लिंक Copy करनी है।

जैसे ही आप वो लिंक Copy कर लेते है तो उसे आपको Paste करना है savefrom.net में, जिससे की आपको Video Download करने का अलग-अलग Format वो दिखायेगा, आपको जिस किसी Resolution में उसे Download करना है आप Select कर सकते है, जिसके बाद आपको Download पे क्लिक करना है और आपका Video आपके Laptop या Mobile में Download हो जायेगा।

Step 1 : YouTube पे जाके जो Video Download करना है उसकी link copy करे

youtube se video kaise download kare

Step 2 : savefrom.net के वेबसाइट पे जाए और link Paste करे

savfrom.net se video kaise download kare

URL बदलके YouTube Video कैसे डाउनलोड करे?

इसके लिए आपको Browser पे जाना होगा जहांपर आपको YouTube का Video चलाना होगा, उसके बाद Browser में जो भी लिंक आएगी उस लिंक को आपको Copy करना है, दूसरी Tab में जाकर आपको वो लिंक Paste करना है जहापर youtube.com लिखा है वहांपे youtube से पहले आपको सिर्फ ss लगाना होगा।

ss लगानेसे आपके सामने savefrom.net का Video download पेज खुल जायेगा जिसके बाद आप जिसभी resolution में आपको Video Download कर सकते हो, तो Video आपके Gallery में Download हो जायेगा।

Example के लिए समझिए :

  • मेरी Video Link है : https://www.youtube.com/watch?v=3rr06v3AiFM&feature=youtu.be
  • अब मुझे इस Link को बदलना होगा तो मैं इसे लिखूंगा : https://www.ssyoutube.com/watch?v=3rr06v3AiFM&feature=youtu.be

तो आप दोनों Link को ध्यान से देखिये हमने क्या बदला है, सिर्फ youtube के आगे ss लिख दिया तो हमारा Video डाउनलोड हो जायेगा।

Android Phone से YouTube Video Download करनेके लिए App

दोस्तों आयेदिन App बंद होते रहते है तो मैं आपको App के नाम तो दूंगा पर हो सकता है कुछ App अभी काम नहीं करते हो।

  • Vidmate
  • SnapTube
  • Arktube
  • NewPipe
  • Dentex YouTube Downloader
  • Videoder

अगर आपको जानना है की YouTube से पैसे कैसे कमाए? तो आप इसे जरूर पढ़े

Conclusion

हमने देखा की YouTube के Video हम किसीभी तरीकेसे डाउनलोड कर सकते है, पर ये आपपर निर्भर है की किस प्रकार आप उसका Use करते है क्युकी YouTube का कोईभी Video डाउनलोड किया और उसे कही उसे किया तो YouTube के पास वो Rights है जिससे वो आप्पे करवाई कर सकता है।

इसके अलावा आप YouTube की Policy को जरूर पढ़े, और आपको कोईभी प्रश्न हो तो जरूर कमेंट करे।

YouTube status download kaise kare

– सबसे पहले आप किसीभी Browser पे जाए और YouTube का वीडियो चलाये,
– Video की लिंक Copy करे, दूसरी तब खोलकर savefrom.net इस वेबसाइट पे जाए और अपनी लिंक Paste करे,
– डाउनलोड Quality Select करे और डाउनलोड Button पे Click करे अब Status Video आपके Gallery में Save हो जायेगा।

Leave a Comment