Online Earning कैसे करे | Mobile Se Paise kaise Kamaye

हर कोई आज इंटरनेट use करता है पर क्या हम यह जानते हैं कि इंटरनेट का use करके हम Online Earning कैसे करे वो भी बिना पैसे लगाए तो आप सोचोगे की ये तो हो ही नहीं सकता। पर आज हम इस ब्लॉग में जानने वाले हैं की कोनसे वो तरीके है जिससे online earning कर सकते है तो दोस्तों इस ब्लॉग को आखिरीतक जरूर पढियेगा।

मैं जो आपको आज तरीके बताऊंगा उससे आप कम से कम ₹50000 तो महीना कमा सकते हो, देखिये इंटरनेट ने बहुत सारी चीजें आसान कर दि है को कहिपेभी part time या full time काम करके अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हो तो चलिए देखते है उन तरीकों के बारे में।

Online Earning Kaise Kare

Gromo से पैसे कैसे कमाए?

ये एक financial products की distribution कंपनी है जो शुरू की थी Ankit Khandelwal और Darpan Khurana ने जो की दोनों IIT Delhi से passout है और इनका 12 साल का experience है business industry में अब जानते है की Gromo आखिर करती क्या है तो Gromo का मोटो है की हर कोई earn करे पैसे कमाए इसके लिए इन्होने 20 से ज्यादा financial कंपनी के साथ जुड़के उन कंपनी के products को ग्रोमो पे दिखाती है तो आपको बस उन्ही products को promote करना होता है बेचना होता है।

आप अगर नए है तो ये आपको training देते है जो की Live Webinar और Recorded Videos में आपको मिलती है जिससे आप कैसे आपकी website बनानी है कैसे marketing material बनाते है इसकी पूरी जानकारी होती है। अब आप इनके साथ जुलकर इनके पार्टनर बन जाते हो ग्रोमो के अबतक 3,00,000 से ज्यादा पार्टनर मौजूद है और इनमेसे maximum लोग 50,000 से ज्यादा पैसे कमा रहे है।

Gromo की रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?

तो आपको मैं बतादू की Gromo की कोईभी registration fees नहीं है ये बिलकुल मुफ्त है। इनका vision है की india के अंदर लोग financial product या service को बेचकर पैसा कमाए।

Gromo के प्रोडक्ट्स को प्रमोट कैसे करे?

इसके लिए आपको Gromo ऍप डाउनलोड करना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिया आपको कुछ basic detail वहाँपे देनी होगी और आपका अकॉउंट बन जायेगा, आप किसीके refer लिंक से जाओगे तो उनकोभी इसका benefit होगा

Gromo में आप कोन-कोनसे प्रोडक्ट या सर्विस लोगोंको recommend कर सकते है?

आप refer करके 350rs कमा सकते हो इसके अलावा आप Dmat Account, Saving Account , Credit Card, और subscription recommend करके भी पैसे कमा सकते हो।

अब जानते है की आप इनके products को कैसे promote कर सकते हो। इसके मैं 2 तरीके आपको बताऊंगा एक तो है Warm Market और दूसरा Cold Market अब जानते है ये Warm और Cold Market होता क्या है और कैसे इसके जरिये हम हमारे products को promote कर सकते है।

Warm Market क्या है?

मानलो आपके पास हजार लोगोंका Contact Number है पर हर कोई एक तरीके के products या service में intrested नहीं होगा तो आप उनके 2 ग्रुप कीजिये पाहिले वाले में आएगा की जो लोग आपके साथ जुड़ना चाहते हो और दूसरे की जिनको आपके products या service की जरुरत है तो ये लोग हो गए आपकी Warm Market। आसान भाषा में बोले तो जिनको आप जानते हो उनका data आपके पास है तो वो आपकी Warm Market हुयी।

Cold Market क्या है?

अब जानते है की Cold Market क्या होता है? दुनिया में करोडो लोग है जिनके बारे में आपको पता नहीं पर आप जो Product या Service बेचते है वो उनको खरीदना चाहते है, उसमे वो Intrested है तो आप उनतक कैसे पोहचोगे? तो इसके लिए आप Social Media पे account बनाओगे जैसे की Facebook, Instagram, YouTube, LinkedIn और भी बोहत सारे तो इसपे आप जैसे ही regular posting करते रहोगे तो आपको आपके पास Audience इकठ्ठा हो जाएगी। आपको पोस्टिंग के लिए maximum content Gromo ही देता है।

Mobile Phone से पैसे कैसे कमाए?

अब जानते है इसके बारे में की मोबाइल फ़ोन से कैसे पैसे कमाए वैसे तो इसके हजारो तरीके है पर सिर्फ कुछ तरीके मैं आपको आज बताऊंगा। 2 तरीके इसमें आते है एक तो Instant earning मतलब एक हफ्ते में या महीने में कमाओ पर वो earning ज्यादा नहीं होती और दूसरा की long term earning जिसमे आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है साथही आपके पास skill होना जरुरी है तो चलिए जानते इन तरिकोंके बारेमें।

Online Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए?

आप आपके mobile phone से फोटो निकालकर उसको Shutterstock जैसे Platform पे बेच सकते हो इससे आपको हर Download के पैसे मिलेंगे। अब ये आपपर निर्भर होता है की आप कितनी अच्छी फोटो निकलते हो। जब आपके पास थोड़े बोहत पैसे आ जायेंगे तो आप उनसे DSLR camera खरीदके उससे निकालेगये फोटोको upload कर सकते हो जिससे आप और ज्यादा चार्ज कर सको।

Affiliate Marketing से Online Earning कैसे करे?

Affiliate marketing करने का सबसे बड़ा कारन है की आप कोईभी Network free में join कर सकते हो और आपको सिर्फ लिंक को प्रमोट करना होता है जो की आप Facebook, Quora, Pinterest, Thumblr या कहिसे भी कर सकते हो जिससे आपको बोहत ज्यादा पैसे मिलते है जो सीधे आप आपके Bank Account में जमा कर सकते हो। मैंने खुद Hostinger की एफिलिएट मार्केटिंग प्रमोट करके बोहत पैसे कमाए है अगर आपको जानना है कैसे तो निचे वाला video जरूर देखे, जिसमे एफिलिएट अकाउंट बनानेसे लेकर product promote करनेतक सारी जानकारी आपको मिलेगी।

Instagram Marketing कैसे करते है?

इंडिया में Instagram पहलेसे ही Popular था पर अब जबसे Reels आयी है तो मानलो Instagram पे जैसे भीड़ लगी हो तो आप इंस्टाग्रामसे लाखो रुपये महीनेके कमा सकते हो उसके लिए आपको एक page बनाना होगा और regular उसपे content post करके Traffic लाना होगा अब ये Traffic आप Reels से अच्छेसे ला सकते हो।

WordPress Website बनाके या Manage करके कैसे पैसे कमाए?

आजके दौरमें WordPress वेबसाइट बनाना या उसको सीखना बोहत आसान है और ये सिखके आप लोगोंके लिए website बना सकते हो या उनकी website या Blog को manage कर सकते है जिसके आपको $100 तकभी mil सकते है। आप ऐसे Customers को Upwork या Fiverr जैसे Site पे जाके ढूंढ सकते है।

Content Writing करके पैसे कैसे कमाए?

इंटरनेट पे आप कोईभी keyword सर्च करोगे तो आपको उसके related Content जरूर मिलेगा पर फिरभी आज क्यों Content Writer की इतनी demand है क्युकी आजकल हरकोई नया और Fresh Content पढ़ना या Publish करना चाहता है जिसकी बोहत ज्यादा value है और इसीलिए अगर आप Content writing करते हो तो आप उससे बोहत ज्यादा पैसे कमा सकते हो।

Digital Marketing करके पैसे कैसे कमाए?

आजकल हरकोई digital Marketing सिख रहा है चाहे वो खुद के बिज़नेस को promote करने के लिए हो या Job के लिए पर आप इससे Freelancing करके बोहत ज्यादा पैसे कमा सकते हो क्युकी Market में हर कोई अपनी digital Marketing करना चाहता है और अपना ब्रांड बनाना चाहता है या अपनी product या services को promote करना चाहता है। digital Marketing से आप दुनिया के हर एक कोनेसे अपने बिज़नेस के लिए customers ला सकते है और अपना business promote कर सकते है।

अगर आप जानना चाहते हो की digital Marketing क्या है या वो कैसे करते है तो आप निचेवाले Blog को जरूर पढियेगा

इसे पढ़े : Digital Marketing क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग में क्या क्या ऑप्शन है वो हम देखते है।

SEO से पैसे कैसे कमाए?

SEO का मतलब है Search Engine Optimization जिसमे आप SEO के projects लेकर उससे अच्छी earning कर सकते है जिसके लिए आपको OnPage SEO, OffPage SEO और Technical SEO की knowledge होनी जरुरी है उससे आप एक Project का महीने का 8 से 10 हजार तर चार्ज कर सकते है।

SEM से पैसे कैसे कमाए?

Search Engine Marketing में आप Paid Ads लगाते हो जैसे की Google Ads, Facebook Ads, और कई तरहके Platforms पे आप Ads लगा सकते हो और इसके आप customer से अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हो जिनसे उनकीभी Marketing होगी और उनको customers मिलेंगे।

YouTube से पैसे कैसे कमाए?

आपके पास अगर मोबाइल है तो आप video record करके उसको आपके channel पे upload कर सकते हो जैसे ही views आने लग जायेंगे और आपका channel Monetize हो जायेगा तो आप YouTube से पैसे कमा सकते हो। ये सबकुछ कैसे करते है ये नहीं पता तो आप निचे वाले ब्लॉग को पढ़ सकते हो जिसमे पूरी जानकारी आपको मिलेगी।

इसे जरूर पढ़े : YouTube Se Paise Kaise Kamaye?

Conclusion

इस ब्लॉग में हमने सिर्फ कुछ तरीके देखे जिसकी मदतसे हम आरामसे महीना 50,000 तक कमा सकते है वो भी अपनी मोबाइल की मदतसे, पर मैं आपको बतादू की इसके आलावा और भी हजारों तरीके है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो आनेवाले ब्लॉग में हम उनके बारे में detail में जानकारी लेंगे।

आप सोच रहे हो की अब ये ब्लॉग पढ़कर हम online earning start कर सकते है तो आप बिलकुल सही सोच रहे हो पर मैं एक बात बोलना चाहूंगा की इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी क्युकी सफलता रातोरात नहीं मिलती तो consistency रखिये और मेहनत कीजिये।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

मोबाइल से आप यूट्यूब वीडियोस बनके पैसे कमा सकते हो
Instagram Reels बनाके
Affiliate marketing करके
Blog Writing करके
online trading करके

Online freelancing projects कहासे ले?

Online freelancing के projects लेने के लिए आप निचे वाले platforms पे जा सकते हो जहसे अच्छी earning भी मिलेगी।
Fiverr
Freelancer.com
Upwork
Simplyhired
FlexJobs
और भी बोहतसे platforms आपको मिल जायेंगे।

Online Earning के ऍप कोनसे है?

वैसे तो कई ऍप है पर कुछ मैं आपको suggest करूँगा।
Gromo
Dream11
Fiverr
YouTube
Loco
Instagram
facebook

Leave a Comment