YouTube Se पैसे कैसे कमाए? YouTube se paise kaise kamaye

Online Earning एक बोहत अच्छा जरिया है जिससे हरकोई आजकल घरबैठे पैसे कमा रहा है, आप हम देखने वाले है की आप YouTube से पैसे कैसे कमा सकते हो। YouTube दुनिया का दूसरे नंबर का Search engine है जिसके कुल 2.29 billion users है ये एक video platform है जिसपे आपको हर चीज की जानकारी एक video के माध्यम से मिलती है। बोहतसारे लोग इससे पैसे कमाते है वो कैसे आज हम जानेंगे पर उससे पहले YouTube के बारे में और जानकारी लेते है।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye?

YouTube क्या है और कैसे बना?

YouTube America का एक Video sharing और social media platform है जिसका headquarter San Bruno, California में है इसका जन्म 14 फरबरी 2005 में हुवा था जिसके मालिक थे Steve Chen, Chad Hurley, and Jawed Karim अब इसको Google चलता है और इसका CEO है Susan Wojcicki, YouTube का 2021 का Revenue है 2,880 Crore USD

YouTube कैसे काम करता है?

YouTube चैनल के माध्यमसे काम करता है यहाँ पे आप आपके Videos को add करके लोगोंतक पहुंचते है जिसके लिए आपको चैनल का एक URL भी मिलता है। कुछ condition के बाद जैसे की आपके Video के views और आपके Subscribers के बढ़ने के बाद आप Google Adsense की मदतसे अपने YouTube चैनल पे Ad (विज्ञापन) दिखाके पैसे कमा सकते है।

YouTube Earning Start कहासे करे?

सबसे पहले आपको आपके Gmail के account से YouTube को login कर लेना है उसके बाद आप एक Channel बना लीजिये, Channel बनाते समय आपको उसपे अपना Logo, Channel Art और Description Add करना होता है। उसके बाद आपको कोईभी एक Topic select करना होता है जिसमे आपका अच्छा intrest और knowledge हो जो आप लोगोंतक पहुंचाकर उनके लाइफमें कुछ value create कर सकते हो।

जैसे ही आपके Channel का setup हो जायेगा आप Video Publish करना Start कर दीजिये Video डालनेसे पहले आपको Keyword Research करना आना चाहिए जिसकी मदतसे आप आपके Video को ज्यादा से ज्यादा लोगोंतक पंहुचा सके और आपको इसके लिए Video editing भी सीखनी पड़ेगी।

YouTube Monetization Policy क्या है?

तो मानलेते है आपने अच्छा Channel बनाया और आप उसपे Video डाल रहे हो और आपके Channel पे अच्छे खासे views भी आ रहे है तो आप monetization के लिए apply कर सकते हो उसके लिए क्या criteria है वो देखते है।

आजके डेट से लेकर मतलब जबभी आप मोनतीज़ेशन के लिए डाल रहे हो उसे दिनसे लेकर पिछले १२ month तक आपके Channel पे 1000 Subscribers और 4,000 घंटे का Public watch time होना जरुरी है इसके आलावा आपके Channel पे कोईभी active community guideline strike न हो। इस Criteria में अगर आप बैठते हो तो आपका Channel review में चला जायेगा और YouTube इसे verify करके Monetize कर देगा जिससे आपकी earning start हो जाएगी।

आपका चैनल monetization के criteria में बैठता है की नहीं ये आप आपके YouTube studio के dashboard में जाकर monetization के tab में देख सकते है। जैसे ही आपका Channel Monetize होता है तो आपको YouTube की तरफसे Welcome mail आ जायेगा उसके बाद आपको Adsense को connect करना पड़ेगा, ध्यान रखिये एक आदमीका सिर्फ एकही Adsense account बनता है।

Adsense उस लिए होता है जो की Google की आप जोभी service use करते हो जहासे आपको Earning होती है तो वो earning पहले आपके Adsense में आती है और उसके बाद हर महीने के 21 से 27 के बिच आपके account में आती है पर उसके लिए आपके minimum $100 complete होने चाहिए नहीं तो वो अगले महिनेमे चली carry forward होती है।

YouTube Videos Download कैसे करे?

YouTube से पैसा कमाने के तरीके

आप YouTube में सिर्फ Adsense ही पैसे नहीं कमा सकते इसके अलावा आप और भी बोहत कुछ करके पैसे कमा सकते जो जैसे की किसीका Paid Promotion , Product review करके Affiliate marketing करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

YouTube पर 1000 Views होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

इसका कोई फिक्स ऐसा calculation नहीं होता है पर आपको 1000 views पे $1 से लेकर $5 तक मिल सकते है मेरा experience ऐसा रहा है की मुझे एक बार 1000 views के $85 मिले थे तो ये आपके channel पे depend करता है की उसका Performance कैसा है और Google के भी बोहतसे Conditions होते है।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं?

YouTube पर पैसे कमाने के लीए सबसे पहले आपके चैनलपे 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time होना जरूरी होता है। उसके बाद आपको आपका YouTube Monetization On करना होता जिसका मतलब होता है की आप आपके videos पे ads चलाते ही फिर वहासे आपकी earning start हो जाती है। जितने ज्यादा views आपके video पे आएंगे उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते है ये depend होता है आपके चैनल के RPM पे RPM का मतलब होता है Revenue Per Miles (Miles का अर्थ है Thousand)

मानलो अगर आपके १ million subscribers है तो YouTube आपको उसके पैसे नहीं देगा लेकिन अगर वही १ million लोग आपके videos पे लगे ads देखते है तो आपको उसके पैसे मिलेंगे अब पैसे कितने मिलेंगे ये कोई नहीं बता सकता क्युकी हर चैनलपे CPC अलग होता है। चलिए जानते है की YouTube में जो छोटे छोटे शब्द use होते है जैसेकी RPM ,CPM,CPC और आदि उनका क्या मतलब होता है।

CPC क्या होता है? | What is CPC?

CPC जिसका पूरा अर्थ है Cost per click मतलब आपको per click पे कितना पैसा मिलेगा या आप किसीको कितना पैसा दोगे हर एक click के हिसाबसे। इसमें सिर्फ और सिर्फ Cost per click ही Count होता है जैसे मानलो आपको Impression आये १००० पर उसमेसे click आये सिर्फ २०० तो आपका Cost per click होगा २०० क्लिक के हिसाबसे।

RPM क्या होता है? | What is RPM?

RPM जिसका पूरा अर्थ है Revenue per Miles, Miles का अर्थ है (Thousand) इसमें आपके चैनल का video 1000 बार दिखाई देनेपर आपको कितने पैसे मिलेंगे ये आपको पता चलता है, अगर आपका RPM बढ़ता है तो इसका मतलब है आपकी earning बढ़ रही है।

CTR क्या Hota है? | What is CTR?

CTR का पूरा अर्थ है click Through Rate जिसमे ये पता चलता है की कितने लोगों ने आपके वीडियो पे क्लिक किया इसको एक्सपम्ल से समझते है मानो मेरा एक वीडियो है जो करीब १००० लोगोंके YouTube में दिखा पर जरुरी नहीं की सभी लोग आपका video देखे इसके मानलो सिर्फ २०० लोगोंने उसपे क्लिक किया तो आपका click through rate हुवा २०% अभीभी कोई प्रश्न है जो जरूर कमेंट करे।

YouTube पैसे कब देता है?

आपके Ads का Total revenue मिलाके जब आपके 100$ complete हो जायेंगे तब उस month के 21 से 27 तारीख में आपको पैसे आपके link bank account में आ जाते है। YouTube के payment के date के बारे में हम थोड़ी जानकारी लेते है YouTube हर महीने के १० तारीख को जो भी आपने पिछले महीने में earn किया वो Adsense में भेज देता है और Adsense की Policy है की वो payment आपके account में तभी भेजता है जब आपके Adsense account में Minumum १००$ हो और वो payment हर महीने की 21 से लेकर 27 के बिच भेजता है। कभी कभी थोड़ा टाइम लग सकता है, अब ये तो हो गया की हम यूट्यूब से कैसे पैसे कमाते है इसके बाद हम ये देखेंगे की यूट्यूब कैसे कमाता है अगर बात करे इंडिया की तो कितना कमाता है YouTube.

YouTube 1 दिन में कितना कमाता है?

2109 के एक सर्वे के अनुसार यूट्यूब की एक दिनकी कमाई 425 करोड़ डॉलर है अब ये बढ़ गयी होगी और बात करे इंडिया की तो इंडिया से YouTubers की कितनी कमाई है तो मैं आपको बताऊ YouTubers ने 2020 में भारत की अर्थव्यवस्था में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हो की यूट्यूब कितनी कमाई करता है इंडिया से

YouTube पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?

अगर हम बात करे YouTube पर Video Likes की तो आपको मैं बतादु YouTube Like के कोई पैसे नहीं देता क्युकी पैसे सिर्फ Video पर दिखाई दिए Ads से ही मिलते है।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है?

Rayan kaji को 2020 में YouTube पे सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले में पहले स्थानपे थे इनके चैनल का नाम Rayan’s World के नामसे है जिनके आजके तारीख में 32.4 Million Subscribers है इन्होने 2020 में यूट्यूब से 29.5 Million Dollar कमाए थे।

Conclusion

हमें अब ये तो अच्छेसे पता चल गया की हम YouTube से बोहत सारा पैसा कमा सकते है सिर्फ आपको आपके किसीभी एक skill पे काम करना होता है जिसपे आपको Video बनाकर उसको अच्छेसे Edit करके अपने channel पे डालने होते है। जितने ज्यादा लोग आपके Video को देखेंगे उतना ज्यादा पैसा आपको मिलेगा।

इसको आप एक करियर की तरहभी ले सकते है पर एक fix earning इससे नहीं होगी वो पूरी आपके Video के views पर निर्भर रहेगी। इसके अलावा आप Digital Marketing करके भी Online Earning कर सकते है अगर वो क्या है और कैसे करते है ये आपको नहीं पता तो इसके लिए आपको ये Article पढ़ना पड़ेगा या फिर आप Pradeep World इस YouTube Channel पे जा सकते हो जहा पे ऐसी videos आती रहती है।

इसे पढ़े :

Digital Marketing kya hai aur kaise karte hai

YouTube se earning kaise hoti hai?

इसके लिए आपका चैनल monetize होना जरुरी है जिससे आपका और youtube का एक agreement बन जाता है उसके बाद आप जो भी पैसे कमाओगे उसके 45% youtube काटकर बाकी पैसे आपको भेज देता है और आप वो पैसे आपके bank में ले सकते हो, यहीसे आप youtube से Earning कर सकते हो।

YouTube earnings ko calculate kaise karte hai?

आपका RPM report आपको बताता है की आप १००० views पे कितने पैसे कमा रहे हो, RPM calculate होता है आपके total revenue को divide करते है total views 1000 से

YouTube पर Video upload करने का सही समय क्या है?

वैसे तो वो आपके चैनल पे depend करता है की कब आपकी audience youtube पे आती है पर overall बात करे तो दिनमे सुबह ६ से ९ बजे तक और शाम को ६ से ९ बजे तक आप Video upload कर सकते हो तब ज्यादा लोग online रहते है। इसके अलावा आपको detail जानकारी चाहिए की कब आपकी audience online आती है तो आप निचे दियेगये Video पे जा सकते हो।

Leave a Comment