SEO Kya Hai? और कैसे करते है

(SEO) हम इसे Search Engine Optimization कहते है ये एक प्रोसेस है जिसकी मदतसे आप आपका Blog, Article, या Website को Google या अन्य Search Engine के पहले पेज पे ला सकते है ये प्रोसेस एक दिन में नहीं होती इसके लिए टाइम लगता है और इसके लिए किन-किन चीजोंका ध्यान देना होता है इस बारे में आज हम जानकारी लेंगे ।

सबसे पहले तो ये जानते है की आजका सबसे Best सबसे ज्यादा Use होनेवाला सर्च इंजन है Google, पर Google को कैसे पता की आपका ब्लॉग कोनसा है वो कैसे इसे ढूढ़ता है आपके ब्लॉग को, चलिए यही जानकारी इस ब्लॉग में लेंगे तो ब्लॉग को आख़िरतक जरूर पढ़ना। Google आपकी website को keywords की मदत से खोजता है पर ये keywords होते क्या है

Digital Marketing में Keywords सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, आप जोभी आपके article या blog में लिखते है जैसे की मैंने इस ब्लॉगमे लिखा है Seo kya hai? तो इसे हम Keyword कहते है। ये आपपर निर्भर होता है की आप किन किन चीजोपे Article लिखते है।

मानलीजिए किसीने कोई Keyword सर्च किया तो Google सारे Website पे ये ढूंढेगा की वो Keyword कहा-कहा पर है और जैसेही उसे कोई Related Keyword मिलजाता है तो वो उसको यूजर तक पंहुचा देता है। पर Google के पहले पेज पे हर कोई नहीं आता उसके लिए कुछ Conditions होती है वो क्या है चलिए हम जान लेते है।

Google पे Rank करने के लिए हमें उसके गाइडलाइन्स को फॉलो करना होता है और उसको ध्यान में रखकर हम SEO करते है। अगर आपको नहीं पता की SEO kya hai? और कैसे करते है तो वो मैं आपको detail में समझाता हु। देखिये SEO के २ टाइप होते है OnPage और OffPage सबसे पहले समझेंगे की OnPage क्या होता है।

Seo Kya Hai

OnPage SEO क्या होता है? What Is OnPage SEO

OnPage SEO में आपको website के डिज़ाइन से लेकर article लिखने तक ध्यान देना होता है जिसके आधार पर एक Google का Bot आपके website पे आकर चेक करता रहता है की आपका article कैसा है सच में ये first पेजपर लानेजैसा है क्या, अगर है तो वो उसे ऊपर लाएगा। आखिर जानते है की Google Bot होता क्या है।

Google Bot ये एक Google का software है जिसके मदतसे Google का search engine ये समझलेता है की website, blog या article कितना अच्छा है, क्या ये user के काम का है अगर है तो वो उसे search engine पे ऊपर लाता जायेगा और अगर नहीं है तो वो उसे पहले नहीं दिखायेगा।

On Page SEO कैसे करते है?

Website Design

इसमें आपको ये ध्यान देना पड़ता है की आपकी website का template कैसा है, आपका template या जिसे Design कह सकते है वो इतना सिंपल हो की सारी चीजे एक यूजर को अच्छे से समझ आये और navigation की मदत से उसे जो जानकारी चाहिए वो आसानीसे मिल कर सके।

Website Speed

मानलीजिए किसी यूजर ने कोई keyword search किया जिससे उसको आपकी Website ऊपर दिखी जैसे ही उसने website पे क्लिक किया तो Website को खुलने में वक़्त लगा इससे वो यूजर वापस चला जायेगा क्युकी वो आपकी वेबसाइट खुलनेतक wait नहीं कर सकता, और वो किसी दूसरी Website पे चला जायेगा जो की Google की नजर में अच्छा Signal नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार यूजर वेबसाइट पे ५ से ६ सेकंड तक ही रहता है।

इससे बचने के लिए आप कुछ चीजे कर सकते हो जैस की

  • Simple theme use करो
  • Website से unwanted code को हटा दो
  • ज्यादा plugins उसे मत करो
  • image की size काम रखो

इसमें आपको ये सबसे पहले ध्यान देना है की आपकी जो Hosting है उसकी Speed अच्छी हो। मैं WordPress के लिए Recommend करता हु Hostinger जो की काम price में अच्छी service देती है अगर आपकोभी खरीदना है तो आप इस लिंकपे जेक खरीद सकते है ये मेरा Affiliate link है जिसपे आपको कुछ न कुछ Discount जरूर मिल जायेगा।

Title Tag

आप किसीभी आर्टिकल को उसकी Title देखके क्लिक करते हो तो इसलिए Title बोहत ज्यादा जरुरी होता है जो की ranking में हमारी मदत करता है। आपला Title 50-60 शब्दोंके बीचमे होना चाहिए जो की यूजर को पूरा दिखता है।

Meta Description

Description आपके ब्लॉग को रैंक करानेमें आपकी मदत करता है Snippet में भी आपको टाइटल के निचे Description Tag दिखाई देता है। आपका Description 150-160 शब्दोंके बिच होना चाहिए।

Internal link

Internal link वो होती है जिससे आप अपनेही किसी article या blog की लिंक अपने blog में देते हो कई लोक similar topic या अन्य पढ़े में इसको डालते है। इसका फायदा ये है की लोग जैसे ही आपके किसी article पे आते है तो वो internal link के जरिये दूसरे article पे जानेके chances ज्यादा रहते है।

Image Alt tag

आप जैसे ही कोई image आपके Blog में ऐड करते हो तो आप उसको alt tag जरूर लगाइएगा क्युकी ये directly आपको Ranking में मदत करेगा।

Heading

Heading tag सबसे important होता है क्युकी उसपे article की ranking होती है। एक article में एकही Heading tag होता है जो H1 में लिखा जाता है बाकी आप subheading में आप चाहे जितने add कर सकते हो जैसे ( H2,H3,H4,H5 ) इसमें आप जो आपका Focus keyword है उसको जरूर Use कीजिये।

Keywords

Keyword एक ऐसी चीज है जिससे आप अपने article को Rank कर सकते है। हर article के लिए आपके कुछ keywords होते है जैसे इस article के लिए हमारा keyword है की SEO kya hai?। साथमें आप आपके Keywords को aricle के बिच-बिच में add कीजिये।

Off Page SEO क्या होता है? | What Is Off Page SEO?

Off Page SEO में आप आपके article, Blog या Website के अंदर कुछ नहीं कर सकते सबकुछ बाहार से करना पड़ता है इसमें आपको आपके article या Website को रैंक करने के लिए अलग अलग जगहसे Backlinks बनानी होती है जो की Spam नहीं होनी चाहिए। Backlinks कई तरह की हो सकती है जैसे की Guest posting, article submission, press release, directory submission, local business listing और कई तरहसे होती है। मानलो आज आपने Facebook, Instagram, Linkedin पे आपके article की लिंक पोस्ट की और वहासे traffic आने लग जाये तो वो भी आपकी एक Backlink है।

बैकलिंक दो तरीके के होते है।
1. Do-Follow Link
2. No-Follow Link
चलिए और जानकारी लेते है इसके बारे में

Off Page SEO कैसे करते है?

Directory Submission

इसमें आप आपके Blog या Article को जो High PR Directory site है वहा पे submit करते हो जहासे आपको अच्छी traffic मिलती है।

Search Engine Submission

आप Google Search Console या Bing में आपके site को submit करते हो जिससे आपको search engine से ट्रैफिक मिलता है।

Social Bookmarking Sites

Social Bookmarking Site पे आपका account बनाके वहापे आपकी link add करदो।

Q&A Sites

बोहत सारे question-answer sites इंटरनेट पे avaliable है जैसे की Quora तो वहा पे अकाउंट बनाके आप लोगोंके question का answer देकर वहासे organic traffic ला सकते है।

Guest Posting

दूसरोंके Site पे जाकर आप वहा पे एक guest के जैसे Article पोस्ट कर सकते है जहासे आपको Do -Follow Backlinks मिल जाएगी।

Pin sites

जिसमे आप Pintrest जैसे sites पे जाके Image पोस्ट कर सकते है वहासे आपको अच्छी Traffic मिल जाएगी।

Forum Posting

इसमें आप आपके Article के related जो भी topic है उनके online forum join करके वहा से Traffic ला सकते है।

Local SEO क्या होता है? | What Is Local SEO?

Local SEO का मतलब होता है की मानलीजिए आपका कोई Business है तो आप Local मतलब उसीके आसपास के लोगोंको target करते हो इसी तकनीक को Local SEO कहता है। SEO की मदतसे आप दुनिया में काहपेभी rank कर सकते हो पर अगर आपको सिर्फ Local के लोगोंको target करना है तो Local SEO ये तकनीक आपके बोहत काम आएगी जिसमे न सिर्फ online पर Offline जाकरभी आपकी Audience ढूंढ सकते हो।

सबसे अच्छा तरीका है की आप Google My Business का use करके बोहत अच्छा result Local SEO से पा सकते है इसके अलावा आप Local search engine पे अपने बिज़नेस को रजिस्टर कर सकते है जैसे की justdial, etc

SEO और SEM में क्या अंतर है?

SEO जो की एक Organic Ranking की Process है इसमें आपको सिर्फ Guidelines के हिसाबसे आपको चीजोंको manage करना होता है जिसमे Title, Meta Description, Img Alt, Keywords ऐसी चीजे आती है जिसके आधार पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग रैंक करता है। थोड़ा वक़्त लगता है result आने में पर इसमें आपको कोई पैसे खर्च नहीं करने होते है।

SEM (Search Engine Marketing) ये एक paid process है जिसमे आपको पैसे खर्च करने होते है, आप आपके website को promote करने के लिए अलग-अलग Platform पे ads लगाते हो जैसे की Google Ads, yahoo Ads और लगभग सारे Platform पे आजकल Ads लगाने की सुविधा उपलब्ध है। हर जगहपे आपको पैसे paid करने होते है जितने ज्यादा आप खर्च करोगे उतने ज्यादा लोगोंतक आपकी Ad पहुचेगी यही होती है सर्च इंजन मार्केटिंग।

Conclusion :

हमें इस Article से ये समझ आया की सो ये एक ऐसी process है जिसकी मदतसे हम दुनियाके हर एक कोनेसे अनगिनत traffic ला सकते है वो भी free में जिसमे आपको सिर्फ मेहनत करनी होती है ये एक longterm प्रोसेस है जिसका फायदा आपको तुरंत नहीं होता पर जैसे ही आपका Blog या website rank पे आने लगते है तो आपको वहासे बोहत ज्यादा traffic मिल जाता है।

Read More :

Digital Marketing क्या है

Digital Marketing के Tools

SEO क्या है और कैसे करते है?

SEO जिसे हम Search Engine Optimization कहते है जिसकी मदतसे हम अपने किसी भी Website या Blog को Search Engine के पेहले पेज पे ला सकते है, जो की एक फ्री प्रोसेस है।

SEO के प्रकार बताइए?

Search Engine Optimization इसके 2 types है, एक OnPage SEO और दूसरा OffPage SEO, कई जगहपे आपको Whitehat SEO Blackhat SEO और grayhat SEO के बारे में सुनने को मिलेगा पर ये उसके types नहीं बल्की ये SEO करने के तरीके है।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करें?

1. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए आपको सबसे पेहले उसकी knowledge होनी चाहिए और आपको उसके guidelines के बारे में अच्छेसे पता होना चाहिए।
2. आपको जिसभी blog या article का Seo करना है उसके बारे में आपको research करना होगा।
3. आपकी technique को उसे करके आप अब OnPage और OffPage Seo कर सकते है।

Leave a Comment