Blogging शुरू कैसे करे | How To Start Blogging In Hindi

अगर आप लिखने में दिलचस्पी रखते हो तो Blogging आपके लिए सबसे बेस्ट तरीका है जिसकी मदतसे आप हजारों लोगोंतक पहुंच सकते है जो आपके blogs पढनेमे दिलचस्पी रखते है, अब सवाल आता है की आप Blog कैसे लिखोगे कहासे शुरू करोगे ऐसे हजारों सवाल आपके मनमे आते होंगे तो बिलकुल चिंता छोड़ दीजिये क्युकी आज मैं आपको detail जानकारी दूंगा जिससे आप एक अच्छा ब्लॉग लिखनेसे लेकर earning तर हर एक चीज अच्छेसे समझ जाओगे। तो चलिए जानते है की Blogging शुरू कैसे करे

Blogging शुरू कैसे करे

ब्लॉग है क्या | What Is Blog

ये एक website है जिसपर आप किसी topic पे हरदिन नया कुछ अपडेट करते हो जिससे उस topic के related सारी जानकारी आपके ब्लॉग पढ़ने वालोंको मिलती है। Blog मतलब इसे हम एक post कह सकते हो जिसमे किसीभी एक topic पे detail जानकारी होती है और वो एक words के format में होती है जिसको पढ़कर हम उस topic से जुडी बाते अच्छेसे जानसकते है।

मानलीजिए आपने google पे search किया की online earning कैसे करे तो उसके related जितनेभी ब्लॉग है आपको दिखाई देंगे उसमेसे आप किसीभी ब्लॉग पे जाओगे तो आपको online earning kaise kare इसके बारे में सारी जानकारी Detail में मिलेगी तो वो जानकारी किसीने अपने ब्लॉगसे ही लिखी है जो search engine की मदतसे आपतक पहुंची है, और जहापे वो जानकारी है उसे हम ब्लॉग कहते है।

अब आपको ब्लॉग क्या है ये समझमे आया तो हम चलते है की Blogging शुरू कैसे करे कोनसे चिजोंकी जानकारी आपको होनी चाहिए या आपके पास क्या होंगे चाहिए जिससे आप एक blogger बन सकते हो।

Blogging क्यों करना चाहिए

इसका सबसे आसान जवाब है की अगर आपके पास कोई ऐसा Topic (niche) है जिसके ऊपर आप 100 से लेकर 500 तर पोस्ट लिख सकते हो तो मैं कहूंगा की आप blogging शुरू कीजिये। आजकल तो ऐसे कई Topic है जिसमे Daily आप नया सीखते हो या उसमे नई नई चीजे आती रहती है तो अगर आपका ऐसा टॉपिक है तो आपके पोस्ट की कमी कभी महसूस नहीं होगी।

आजकल हजारों ऐसे लोग है जो किसीका video देखकर motivate हो जाते है और Blogging शुरू करते है और कुछ दिनबाद पैसे न मिलनेकी वजहसे उनका interest चला जाता है तो वो उसे बंद करते है। इससे अच्छा है की आप शुरू ही मत करो क्युकी “सफलता वक्त मांगती है”। usain bolt ने कहा है की मुझे 9 seconds के लिए 4 साल मेहनत करनी पड़ी, और लोग 4 महीनेमें हार मान लेते है।

आप Blogging से लाखो रुपये कमा सकते है पर उसके लिए आपमें मेहनत और लगन होनी चाहिए आप आपकी knowledge को जितने अच्छेसे लोगोंतक पोहचायेंगे उतने ही आप सफल होंगे, चलिए चलते है मुद्दे पे की आखिर एक अच्छा ब्लॉग कैसे बनाये।

Blogging शुरू कैसे करे

आपको Step-By-step जानकारी दूंगा की कैसे ब्लॉग स्टार्ट करे, पर उससे पहले आप ये सोच लीजिये की आपको 1 रुपया खर्च ना करके फ्री में Blogging करनी है या आप कुछ पैसे खर्च कर सकते हो, अब वो पैसे कहापे खर्च करना है और कितना करना है उसके बारे में हम आगे जानकारी लेंगे। अगर मेरा मानोगे तो आप फ्री वाला ब्लॉग स्टार्ट मत कीजिये अगर आप सीरियस हो Blogging को लेके तो, क्युकी जब हम कुछ फ्री में करते है तो उसको seriously नहीं करते।

Blogging start करने के लिए आपके पास एक Subject या जिसे हम टॉपिक भी कह सकते है वो होना जरुरी है जैसे मेरा Topic है Digital marketing तो मैं इस Topic पे कुछ ना कुछ नया लिखता रहता हु उसी तरहसे आपकाभी एक Topic होना जरुरी है। अब आप सोचोगे की Digital Marketing बोहत ज्यादा लोग search करते है तो आपभी उसपे लिखना स्टार्ट करोगे और कुछ समय बाद आपका interest चला जायेगा, तो मैं कहूंगा की Digital Marketing पे मत लिखना क्युकी Topic वो होना चाहिए जिसमे आपको interest हो, जिसपे आप हमेशा research करते रहते हो या आपको उसमे ज्यादा knowledge है।

इसके आलावा आपको और कोनसी चीजोपे ध्यान देना है वो देखते है।

  • Blog Niche सहीसे चुने जिसमे आपकी रूचि हो
  • Blog की भाषा (Language) सहीसे चुने जो आपको अचछसे पढ़ने-लिखने आती हो
  • आप फ्री में Google के Platform का चयन करेंगे या WordPress का जो की एक Paid प्लेटफार्म है

Blogging के लिए सही Domain चुने

अगर आपको नहीं पता की domain क्या होता है तो मैं आपको बतादू domain आपके साइट की Identity होती है जैसे मेरे इस वेबसाइट का Domain है pradeepworld.com जिसकी मदतसे आप मेरे Website पे जा सकते हो जो भी content वहापे है वो देख सकते हो। बोहतसे लोग कहते है की Domain से Ranking में फरक पड़ता है पर मैं खुदका बोलू तो Domain से कोई फरक नहीं पड़ता वो सिर्फ एक Identity है जिससे लोग आपके Website को जानते है Ranking के लिए दूसरे बोहतसे Factors है जो Effect करते है।

अगर आपके Topic (Niche) के related आपको Domain मिलता है तो वो अच्छा है। Domain खरीदते समय कुछ चीजोंका ध्यान रखे।

  • Trusted Domain Provider को चुने (Godaddy, Hostinger, इत्यादि)
  • Domain की Length 12 से 15 characters के अंदर हो
  • लोगोंको Easily याद रहना चाहिए
  • आप Hostinger से Domain और Hosting साथमें लेंगे तो आपको Hosting के Price में 1 सालके लिए Domain फ्री मिलेगा।

Blogging के लिए Hosting कैसे खरीदे

आप अगर फ्री में Google Blogger पे Blogging करना चाहते है तो आपको hosting की कोई जरुरत नहीं पर अगर आहे WordPress पे Blogging कर रहे हो तो आपको Hosting लगेगी तो अब सवाल आता है की Hosting कहासे खरीदे कोण सबसे अच्छी Hosting Provide करता है Blogging के लिए।

अगर आप नए Blogger हो तो मैं आपको Suggest करूँगा की आप Hostinger की Hosting खरीदे क्युकी ये आपको सबसे कम Price में अच्छी Service देते है। पर अगर आप पुराने Blogger हो और आपके कई Blogs है तो आप Digital Ocean जैसे बड़ी कंपनी के Plans खरीद सकते है।

अगर आपको Hostinger से कैसे Hosting खरीदे ये नहीं पता तो आप इस video को देख सकते है जहापे सारे Plans के बारे में Detail में जानकारी दी है, या Buy Now के बटन पे जाके डायरेक्ट खरीद सकते है जिससे आपको कुछ Discount मिलेगा।

अब ये देखते है की Hosting खरीदते समय कोनसी चीजोंका ध्यान रखना चाहिए

  • Types Of hosting (Shared, VPS)
  • Server Location
  • Cost
  • Security
  • Uptime
  • Customer Support
  • SSL Certificate
  • free Domain

अगर ये सब चीजे आपने देखी है तो अब आप Hosting खरीद सकते हो

Hosting पर WordPress Install कैसे करे

आपने जहासेभी hosting खरीदी है उसके Cpanel में जाके आपको WordPress Install करना होगा Practically इसे कैसे Install करते है ये देखने के लिए आप नीचेवाले Video जरूर देखे जिसमे Hostinger पे WordPress कैसे Install करते है ये Detail में आपको बताया है।

Blog पे Theme Install कैसे करे

यहासे सबसे अहम Point शुरू होता है मैंने देखा है ज्यादातर लोग यहाँपे फस जाते है क्युकी वो अच्छी Theme install नहीं करते, कहासे कोई Theme लेते है जो की दिखने में अच्छी होती है पर Background में बोहतसे Unwanted File वो Install करती है जो हमारे काम की नहीं होती और जिससे Server पे Load आता है और Site Slow हो जाती है।

तो मैं आपको Suggest करूँगा की आप अगर एक नए Blogger हो तो आप Generate Press Theme install करे जो को बोहतही Lightweight होती है जिससे server पे कोई लोड नहीं आएगा और आप जैसे चाहे इसे Customize कर सकते हो। इसके आलावा एक User को ये Easily Navigate करती है जिससे हर एक चीज उसे अच्छेसे समझती है और वो ज्यादा देर Website पे रुकने के Chances बढ़ जाते है।

Generate Press आपको फ्री में मिलती है पर अगर आप इसके Advance Version को use करना चाहते हो तो आप इसका Paid Version ले सकते हो जो की इतना मेहंगा नहीं होता, पर मै नए लोगोंको Suggest करूँगा की अगर आपके पास अभी पैसे नहीं है तो फ्री वाला use करे जिससे आपको कोई Problem नहीं आएगी।

Blog पे Pages कैसे Create करे

अब जैसेही आप Theme install करते हो तो अब आपको सबसे पेहले Pages बनाने होते है तो चलिए कोनसे वो महत्वपूर्ण Pages है जो बनाना जरुरी है, उससे पेहले जानते है की Pages का क्या महत्त्व है हमारे ब्लॉग में, तो आपको मैं बतादू की Pages वो चीज है जो आनेवाले Users को और Search Engine को हमारे वेबसाइट के बारे में बताते है की इस वेबसाइटपे कोनसी Information है और हमारे Policies क्या क्या है।

कोनसे Pages बनाना जरुरी है :

  • About Us : जिसमे आप बताते हो की ये वेबसाइट किस बारे में है
  • Contact Us : जिसमे आप contact details देते हो जिससे किसीको आपसे contact करना हो तो वो कर सकता है
  • Privacy Policy : इस पेज में आप आपकी जो भी Privacy Policy है वो बताते है
  • Disclaimer : Disclaimer पेज users को बताता हैं कि आपकी वेबसाइट, उत्पादों या सेवाओं के उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए आपको जिम्मेदार नहीं माना जाएगा।

आप और भी Pages बना सकते हो जैसे की Sitemap, Terms & Conditions इत्यादि, पर ऊपर दियेगये पेज आपको बनाना Compulsory है। अब हम देखते है की कोनसे Plugins install करे जिससे Blog और ज्यादा Customize हो।

Blog पे Plugins कैसे Install करे

इसके लिए आपको अपने WordPress Dashboard में जाके Plugins में जाके Add Plugins करना होगा उसके बाद आप जो चाहे वो Plugins install कर सकते है, जब Plugins install हो जाये तो आपको उसको Activate करना होगा फिर आप उसका Use कर सकते हो।

अब आप ये सोचोगे की कोनसे Plugins हमें install करने चाहिए, तो उसके जानकारी के लिए आप निचेवाला व्हिडिओ जरूर देखे जिसमे सिर्फ जिन Plugins की आपको जरुरत है वही दिए है क्युकी Plugins से वेबसाइट पे लोड आता है इसलिए सिर्फ जरुरत के Plugins ही install करे।

Blog Post कैसे लिखे

Blog Post लिखनेके लिए आपको WordPress के Dashboard में Post पे जाना होगा और Add New पे Click करना होगा जिससे आपके सामने Empty Post Open होगा अब आप यहाँ पे Heading डालके पोस्ट लिख सकते हो। Post लिखते समय कुछ बाते याद रखे जैसे की

  • Keyword Research जरूर करे
  • H1 Tag जरूर इस्तिमाल करे
  • Permalink बनाये
  • Image को जरूर use करे और अच्छेसे Alt tag लिखे
  • सारी जानकारी छोटे-छोटे Paragraph में लिखे जिससे किसीभी User को आसानीसे समझमे आये
  • Post लिखते समय Internal और चाहे तो External Link जरूर use करे
  • Meta Description जरूर लगाए जो Ranking में मदत करेगा

तो इस सभी बातोंका जरूर ध्यान रखे जबभी आप एक Post लिखने जाओगे, अब चलते सबसे ज्यादा Intrested topic पे की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

Blog को Monetize कैसे करे

Monetize करना मतलब, जबभी हमारे ब्लॉग को कुछ दिन हो जाते है और अच्छी traffic आने लगती है तो हम उस ब्लॉग को Google review में भेजते है जहासे हमें Google Adsense का Approval मिलता है, अगर हमारा ब्लॉग उनके Guidelines में बैठता है तो Google की तरफसे Ads आने लग जाएगी। Google Adsense के आलावा औरभी बोहतसे Platforms है आप जिनकी मदतसे पैसे कमा सकते हो।

अब जानते है की आपको पैसे कोनसे Basis पे मिलते है तो जबभी आपका ब्लॉग Monetize होता है और तबसे जोभी Visitors आपके ब्लॉग पे आता है तो उसे हमारे ब्लॉग पे Ads (विज्ञापन) दिखते है जितने ज्यादा visitors को Ad दिखेगी उतने पैसे हमें मिलेंगे ये तय होता है आपके RPM (Revenue Per Miles) पे, या CPC (Cost Per Click) पे।

ब्लॉग को Monetize करने के लिए आपको एक Plugins उसे करनी होगी जिसका नाम है Google Sitekit इस Plugins के जरिए आप आपके ब्लॉग को Directly Adsense से link करा सकते है जो की सबसे आसान तरीका है।

Blog पे Traffic कैसे लाये

इसके हजारों तरीके है पर सिर्फ में कुछ आपके साथ Share करूँगा

  • Blog में Keywords Add करे
  • Blog में Title, Meta Description, H1 Tag अच्छेसे लिखे
  • Blog का Content Structure में लिखे
  • Paragraph का Use करे
  • Comments का reply दे और दूसरोंके blog पे कमेंट करे
  • अपने blog पोस्ट मे Share बटन का use करे
  • Guest post करके Do Follow लिंक पाए जो आपको बोहत ज्यादा मदत करेगा

और भी बोहत सारी चीजे करके आप Audience बढ़ा सकते हो

Conclusion

इस ब्लॉग में हमने सिखा की अगर आप Blogging करना चाहते हो तो सबसे पेहले आपका Interest होना बोहत जरुरी है क्युकी एक दिन में आप Blogging में सफल नहीं होंगे आपको काम करते रहना पड़ेगा पर एक दिन ऐसा आएगा की आपकी सफलता शोर मचाएगी।
इसके आलावा एक अच्छा Domain ख़रीदनेसे लेकर हम Earning कैसे कर सकते है ये सारी चिजे हमने इस Blog में सीखी अगर आपको लगता है की कुछ छूट गया है तो जरुरु Comment में बताना, मैं Comment का हमेशा Reply देता हु।

Tips

आप अगर Blog बनाते हो तो उस Blog की एकIidentity बनाओ जैसे की PradeepWorld इस नाम का ये हमारा Blog है तो अगर आप Facebook, Instagram या LinkedIn पे जाओगे तो आपको वहापेभी PradeepWorld दिखनेको मिलेगा तो आपकोभी Social Media Presence जरूर बनाना है।

Keyword Research और Competitor Analysis करे और उसके साथ Quality Backlinks बनाये।

Infographics का use करे जैसे Images

इसे भी पढ़े : YouTube Se Paise Kaise Kamaye?

Blogging कैसे करे

सबसे पेहले किस Topic पे Blogging करनी है ये सोच लीजिये उसके बाद Free Blogger पे करनी है या अन्य Paid Platform पे करनी है जैसे की WordPress ये Decide कीजिये, अपने Topic में आप 100 से लेकर 500 तर Sub-Topic लिख लीजिये जिससे आपको Post की कमी कभी मेहसूस नहीं होगी। Blog Posting का एक Schedule बनाके आप Regular Blog पोस्ट करते जाइये।

Blogging के Types कोनसे है? Types Of Blogging

वैसे तो Blogging के कोनसे Types होने चाहिए ये मैंने कही सुना नहीं पर जितने मै समझता हु वो है
Personal Blog
Business Blog
Affiliate Marketing blog
Niche blog
Micro Niche Blog
Event Blog

2 thoughts on “Blogging शुरू कैसे करे | How To Start Blogging In Hindi”

    • jaise maine batay ki aapka jo bhi niche hai uske aap 100 se lekar 500 topic apni notebook pe likh dijiye jisse aapko topic ki kami nahi hogi aur jabtak ye topic khatam na ho aapko aur bohatsaari ideas aati rahegi

      Reply

Leave a Comment