Google My Business क्या है और कैसे Registration करे

अगर आप गूगल पर कुछ भी Search करते हो, जैसे कोई दुकान का नाम या बिज़नेस का नाम तो सबसे पहले आपको Right side पे उस दुकान का फोटो या उसके बारे में जानकारी मिलती हैं जैसे की मोबाइल नंबर, Map, Review इत्यादि, तो आप सोचते होंगे की ये कैसे आता है क्यों Google इनको Promote करता है क्या इसके कोई पैसे लगते है। तो ये सारीबाते हम आज जानेंगे इस ब्लॉग मे।

आपको Search करनेके बाद जोभी Information मिलती है वो Google my Business की मदतसे मिलती है क्युकी गूगल खुद चाहता है की हर किसीका बिज़नेस online आये और ज्यादासे ज्यादा लोगोंतक पहुंचे इसके लिए Google कोई पैसे नहीं लेता है, इसीलिये Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है।

google my business kya hai

Google My Business क्या है? What Is Google My Business?

Google ने Google My Business को Change करके Google Business Profile किया है तो जहापे Google My Business आएगा वहा बात Google Business Profile की हो रही है आपको समझनेमें आसानी होगी।

ये एक Google का सबसे अच्छा और आसानीसे कोईभी Use कर सके ऐसा Tool है जिसकी मदतसे आप आपके Business को Online लेके जा सकते हो या Google पे List कर सकते हो Free में इसे Business Listing भी कहते है। आगे हम देखेंगे की कैसे इसको लिस्ट किया जाता है।

Google My Business से क्या फायदा है? Benefits Of Google My Business

आप अगर Business करते हो वो चाहे किसीभी Category का क्यों न हो जैसे की कोई Product या Service तो आप आसानीसे आपके Customers तक पहुंच सकते है। जैसे की मेरा Digital Marketing का Business है Pune City में और अगर किसीने Search किया की Digital Marketing Services In Pune तो सबसे ज्यादा Chances है की उसको सबसे पहले मेरा बिज़नेस दिखे और उसके बाद वो मुझे संपर्क कर सकता है। ये फायदा है Google My Business का

Google My Business Registration कैसे करे?

बोहतसारे लोगोंको प्रश्न होता है की Goolge पे कैसे Business Listing करे या Google My Business कैसे बनाये तो चलिए जानते है। आपके पास आपका अगर Gmail Account है तो आप Google My Business Listing कर सकते है अगर नहीं है तो आपको बनाना पड़ेगा।

Google My Business Regstration कैसे करे?

सबसे पहले आपको जाना होगा गूगल पे और Search करना होगा Google My Business उसके बाद आपको Sign in करना है या फिर आप google My business App भी Download कर सकते है।

आपके Gmail Account से अब आपको Add your business to Google पे जाना है, अब आपको आपके business का नाम और business Category डालना है जैसे मैंने Pradeep world ये मेरे business का नाम और Education Center ये Category डाली है। फिर आप Next button पे जायेंग।

Google My Business registration kaise kare

Google My Business में Location कैसे Add करे?

जैसे आप नाम और category डालते हो आपको location के लिए पूछेगा आप Yes करके Next कीजिये फिर वो आपको Address के लिए पूछेगा आप सहीसे आपका पूरा Address Pin Code के साथ डाल दिजिएगा और Next पे Click कीजिये। अब आपके सामने Google map खुल जायेगा आपको map का बार आपके आपका जोभी location है उसपे सेट करना होगा (Drag and Drop) करके और next कर दीजिए अब आपका address और location Google My business में Add हो जायेगा।

Google my business में Location कैसे Add करे?

Google my business में Service Area कैसे Add करे?

अगर आपका बिज़नेस कोई shop है जहा लोग आके खरीद सकते है या आपकी service ले सकते है, या आप अगर किसी area में home delivery जैसी service देते हो, तो आपको service area add करना होगा इसके लिए आपको Do you provide deliveries or home and office visits? इस वाले पेज पे Yes करना होगा। उसके बाद आपको service areas add करने होंगे।

Google my business में Service Area कैसे Add करे?

Google my business में Contact Number और Website कैसे Add करे?

जब आपका location और service area Add हो जायेगा तो वो आपको Contact Number और website add करने के लिए पूछेगा जिससे की customer directly आपको call करेंगे या website पे visit करेंगे। अगर आपके पास website नहीं है तो आप I don’t have a website पे क्लिक करे।

how to add contact and location in googl

Google My Business का Verification Pin कैसे भेजे?

आप अगर ऊपर दियेगये चारों steps complete कर लेते है तो आपको last step जो की Verification pin की है वो complete करनी होगी जिसके बाद आपके दियेगये address पे google की तरफसे एक pin आएगा और जैसे ही आप वो pin आपके google My business के account में डालेंगे तो आपका business google पे दिखने लग जायेगा।

इसके लिए आपको Choose a way to verify इस पेज में आपका Contact name डालना होगा और mail इस वाले button को दबाना होगा जिससे गूगल आपको पोस्ट कार्ड भेज देगा जिसमे आपको pin मिलेगा।

Google my business का verification Pin कैसे भेजे

अब आपका google My business का setup पूरा हो जायेगा जो की आपको आपके google My business के account में दिख जायेगा पर google पे दिखने के लिए pin का Verification करना जरुरी है तभी वो LIVE होगा, कई बार pin आने में देरी हो जाती है तो google खुदसेभी Verify कर देता है पर ये कभी कभी हो सकता है।

इसे जरूर पढ़े : YouTube से पैसे कैसे कमाए

अब जानते है की google My business में ऐसे कोनसे features है जिससे हमें इसे use करना चाहिए।

Features Of Google My Business

सबसे पहले तो ये आपको free में बोहत सारे customers available करा देता है जिससे आपका बिज़नेस बढे इसमें आप Keywords पे Targeting कर सकते हो जैसे की आपके products का नाम हुवा।

Products / services : आप आपके google My business में आपके Products और services add कर सकते हो जिससे उस category का कोई भी search होता है तो आपका बिज़नेस ऊपर दिख जायेगा।

Photos / videos : आप आपके Products के फोटो यहाँ पे add कर सकते हो जी की millions में views देते है और इसके साथ आप videos भी add कर सकते हो।

Users : अगर आपके पास टाइम नहीं है इसे use करनेके लिए तो आप किसीको User यहाँ पे add कर सकते हो जिससे उसे सिर्फ कुछ हदतक access मिलेगा जो की आपका बिज़नेस manage कर सके।

Reviews : सबसे अच्छा और trustable Features की बात करे तो वो है reviews जो हमें यहाँपे मिलता है।

Offers : अगर आपके business में कोई offer चल रही है तो आप उसे लोगोंको बता सकते हो जिसके लिए आपको यहाँ पे उसे add करनेका option avaliable है। और भी बोहतसारे Features आपको यहाँ पे मिलेंगे जिसके लिए आपको उसपे कुछ वक्त गुजारना होगा।

Conclusion

तो इस पुरे ब्लॉग में हमने सीखा की कैसे आप आपके बिज़नेस को google My business की मदतसे grow कर सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में। ये एक ऐसा platform है जहापे आपको unlimited customers मिल सकते है साथ ही साथ आपकी branding होती है।

Google My Business Free है या Paid

Google के बोहतसारे services फ्री में avaliable है जिसमे google My business भी आता है जिसके लिए आपको कुछभी पैसे देने की जरुरत नहीं है।

Google My Business Login कैसे करे?

अगर आपका कोई जीमेल अकाउंट है तो आप उससे गूगल माय बिज़नेस लॉगिन कर सकते है इसके लिए कोई अलग अकाउंट नहीं होता।

डिजिटल मार्केटिंग में गूगल माय बिजनेस क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग में गूगल माय बिज़नेस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसमे आपको फ्री में आपको कस्टमर्स मिलते है और आपकी मार्केटिंग खुद गूगल करता है।

2 thoughts on “Google My Business क्या है और कैसे Registration करे”

Leave a Comment