Digital Marketing सबसे ज्यादा तेजीसे बढ़ रही है क्युकी हरकोई अपना Business Online लेके जाना चाहता है क्युकी दुनिया मे किसीभी आदमी को कुछभी खरीदना हो तो वो सबसे पहले online Search करते है और पसंद आई तो उसे वहासे खरीद लेते है और इस वजहसे बोहतसे business बंद भी हो रहे है क्यूकी वो online नही है
इसिलीये आजके इस ब्लॉग मे हम एक खास बात बताऐंगे ताकी आपभी अपने Business मे तरक्की कर सके इसलीये ब्लॉगको आखरीतक जरूर पढे.
Digital Marketing क्या है
ये एक Marketing है जो Mobile, Laptop, Tablet और internet ऐसे Electronics Device के जरिये किए जानेवाली मार्केटिंग है जिससे कोईभी कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग करके बोहतही कम समयमे अपने Target Audience (Customer) तक पहुच सकती है और इसे Online Marketing भी केहते है. मानलो कोईभी कंपनीहो जिसने एक Product launch किया हो तो उसे लोगोंतक पहुचाने के लिए marketing जरुरी होती है.
Marketing का मतलब क्या है? | What Is Marketing?
सही जगहपर सही कस्टमर के साथ जुडना जिसे हमारे product या service की जरूरत हो और वो Customer आपको मिलेंगे इंटरनेट पे यही होती है Marketing.
Digital Marketing क्यू जरुरी है? | Why Digital Marketing Is Important?
पुरी दुनियामे हर एक आदमी आज Internet पे मौजुद है जो की अपना समय Facebook, WhatsApp, Twitter पे बिताता है, ऐसे मे उनके पास ना मॅगझीन पढ़ने का टाईम है ना TV देखनेका क्यूकी TV की जगह YouTube पे लोग व्हिडिओ देखते पसंद करते है, और Radio की जगह Spotify जैसे App पे गाना सुनते है, तो पुराणे marketing के तरीके उतने काम नही आते और उसमे खर्चा बोहत है. पर Digital Marketing की मदत से अब बोहत ही कम खर्च मे हम दुनियाके हर हिस्सेमे अपनी Marketing कर सकते है और इस वजहसे लोगोंका और कंपनी का दोनोका समय बचता है.
Digital Marketing कैसे कर सकते है? | How To Use Digital Marketing?
Blogging :
इसमे आप अपने कंपनी के नामसे एक Blog बनाके उसमे कंपनी के Product और Services के बारेमे Detail जानकरी लिखकर लोगोंतक पहुचा सकते है जिससे कंपनीको बोहत फायदा होगा और Customer भी बढ़ेंगे, ये सबसे आसान तरीका है.
Content Marketing :
इसमे आपको अपने कंपनी के प्रोडक्ट के बारे मे Detail मे जाणकारी देनी होगी जो की एक content के रूप मे होगी जिसमे आपको Detail मे Offer, Deals के बारे मे लिखना होगा.
Search Engine Optimization (SEO) :
अगर कोई Google पे कोई Product Search करे और उसमे उसे हमारी जाणकारी मिले तो ऊसके लिए हमे Search Engine Optimization (SEO) करना पडता है, अगर आपकी वेबसाईट Google के Search Result पे आती है तो ज्यादा लोग आपके Business के बारे मे जानेंगे, जिसके लिए आपको आपकी Website Google के दिये SEO Guideline से बनानी पडेगी जिसमे URLS, Tags, Links, Content और आदी का समावेश है.
Social Media Marketing (SMM) :
इसमे कई प्रकार के Social Media आते है जैसे की Facebook, Instagram, Twitter, YouTube, Linkedin इत्यादी. इसके माध्यमसे हम अपने प्रोडक्ट या सर्विस को हजारो लोगोतक पहुचा सकते है, जिसमे हम देखते है की आये दिन हमारे FaceBook या YouTube पर Ads (विज्ञापन) आते रहते है.
Google Adwords :
ये एक Online Paid Platform है जहा पे आप आपके Website और Service को Promote कर सकते हो और इससे आपको बोहत सारा फायदा होता है और आप 100 रुपये से आपकी Ads लगा सकते हो जो की सबसे खास बात है इसमे आपको अलग अलग प्रकार के Ads लगानेके Options मिलते है जैसे की
- Search Ads
- Display Ads
- Video Ads
- Text and Image Ads
- Pop-Up Ads
- GIF Ads
Apps Marketing :
Play Store पे करीब करीब 3.48 Million App Avaliable है और Apple Store पे 2.22 Million पर इतने क्यू, क्यूकी जितनीभी बडी-बडी Website है उनके App होते है क्यूकी सबके पास Android, Iphone जैसे SmartPhone है और लोग इससे Shopping, Money Transfer, Watching Videos और बोहत कुछ देखना या करना पसंद करते है | इसलीए कंपनी अपना एक App बनाकर उसकी Digital Marketing कर सकती है.
YouTube Channel Marketing :
ये एक दुनियाका सबसे बडा Search Engine है जिसके User बोहत तेजीसे बढ रहे है, इसमे हम अपने Product को Video के जरीए Promote कर सकते है जिससे एक Brand बनने मे मदत मिलती है. और एक तरीका है जिससे आप अपने Product की Marketing कर सकते है वो है की जो बडे-बडे YouTuber है उनसे Product Review करवाना, जिसके उनकोभी पैसे मिलते है.
E-mail Marketing :
E-mail marketing 2 तरीकेसे हम कर सकते है जैसे की एक तो आपको कुछ Stratergy Use करके Data collect करना होगा और दुसरा की अगर आपके पास पेहलेसेही कोई Data है तो आप निचे दिये गये Tools मे कोई भी एक Tool use कर सकते है जिनकी मदतसे आप E-mail marketing कर सकते हो.
◆ MailChimp : ये एक बोहत ज्यादा use होणेवाला Paid Tool है और ये फ्री नही है
◆ Send In Blue : इसमे आपको 300 E-mail daily free मिलते है पर इनका Watermark mail के साथ ज्याता है, पर आप Begineer हो तो मै आपको ये Suggest करुंगा.
बाकी और बोहत सारे Tools avaliable है.
Conclusion
हमने इस पूरे ब्लॉग मे समझा की Digital Marketing एक ऐसा जरिया है जीससे हम अपने Business को दुनिया मे ले जा सकते है वो भी घरबैठे बोहतही कम पैसो मे.
Digital Marketing के Tools कोनसे है?
Digital Marketing kya hain?
तो Digital Marketing वो है जीससे आप अलग-अलग Platform की मदत से हर एक प्रयासको संभव बना सकते है जीससे आपका Business बढ सके, इसके अलाव आप Brand Value बना सकते है और आसानीसे आपको आपकी Target Audience मिल जाती है.
क्या हम फ्री मे Digital Marketing कर सकते है?
बिलकुल आप फ्री मे Digital Marketing कर सकते हो, जीसमे आप निचे दिये गये Services की मदत ले सकते हो.
Facebook Marketplace,
YouTube Video Marketing,
Instagram,
Google My Business
और आदी का इस्तीमाल करके आप Digital Marketing कर सकते हो. पर इसमे समय लग सकता है और आगर आपको बोहत जल्द Result चाहीये तो आप Paid Marketing कर सकते हो जिसमे आप अलग अलग Platform पे Ads चलाते हो.
डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
डिजिटल मार्केटिंग में आप बोहत सारी जगहसे पैसे कमा सकते हो, जैसे की Affiliate Marketing, Website Development, YouTube Marketing, Facebook Marketing, Content Marketing, Graphics Designing, SEO औरभी बोहत सारे रस्ते है जहासे हम Earning कर सकते है। इसलिए कोईभी एक स्किल अच्छेसे सिख लीजिये.