Digital Marketing के 5 Tools

Digital marketing Tools मे आपको बोहत सारे Tools मिल जायेंगे लेकिन हम आज सिर्फ कुछ चंद Tools की Detail मे जाणकारी इस ब्लॉग मे लेंगे तो आखरीतक पढे.
ये Tools आपको Help करेंगे आपके Digital Marketing मे जैसे की YouTube Marketing, Graphics Marketing, Content Marketing, Website Traffic, और बोहत सारे इसके फायदे है जो मे आज आपको बताउंगा.

Top 5 Digital Marketing ke free tools

SEO के लिए Digital Marketing Tools कोण-कोणसे है.

Google :

सबसे पहला और सबसे अच्छा फ्री में डिजिटल मार्केटिंग के लिए अगर कोई टूल है तो वो है Google क्युकी India में तो ज्यादातर लोग सिर्फ Google पे ही सर्च करते है इसके फायदे ये है की आप हमेशा गूगलसे जुड़े रहते हो जिससे आपकी स्किल के साथ आपको अच्छा रिजल्ट आता है अब आप कहोगे की Google के कोनसे Tools है जजों हमारी डिजिटल मार्केटिंग के लिए मदत करेंगे तो चलिए उसकीभी जानकारी लेते है.

Google Keyword Planner :

Google Keyword Planner की मदतसे आप आसानीसे किसीभी Keyword को Find कर सकते है इसमें आप उसकी Volume, Monthly Searches और बोहतसारी जानकारी ले सकते है.

Google Analytics :

आप अगर Google Analytics का use करते हो तो आपको बोहत Easy होता है की आप किसीभी Website या Blog की पूरी Analytics निकाले जिसमे आपको ये पता चलता है की कितने User आये, कहासे आये ये सबकुछ आप Track कर सकते हो Google analytics की मदतसे.

Google Trends :

Google Trends की मदतसे हम जो भी हमारा Keyword है उसका Current Trend देख सकते है जैसे की अभी उस Keyword की Position क्या है उसपे पहलेसे ज्यादा लोग Search कर रहे है या नहीं और इसके अलावा हम दो Keyword का Comparison भी देख सकते है की दोनोमेसे कोनसा Keyword अच्छा Rank कर रहा है.

Ahref :

ये पुरे World मे SEO के लिए Use किए जानेवाला Tool है जिसमे आपको बोहतसारे Insight देखणे को मिल जाते है जैसे की
Compititor Analysis : जिसमे आपको आपका Competitor कोण है ये समाझना आसान होता है.
Backlinks : आपका Competitor किस Keyword पे rank कर रहा है और उसने कहा-कहा Backlinks बनाये है वो हम बोहत अच्छे से इसमे समझ सकते है.
◆ आपके Industry के related कोणसा Content Rank कर रहा है वो भी आप समझ सकते हो.

Ahref एक Paid Tool है और इसमे 4 plan आते है, जिसकी जाणकारी आपको निचे दिये गये Table मे मिलेगी.

  • Lite Plan – 1 year – $99
  • Standard Plan – $179 – 1 Year
  • Advance Plan – $399
  • Agency Plan – $999

Semrush :

ज्यादातर Semrush और Ahref ये एक दुसरे के Competitors है ये हम केह सकते है । Semrush मे आपको बोहत सारा Data मिलता है जैसे की,
◆ Keyword Analysis
◆ Link Building
◆ Competitor Deep Analysis

अब देखते है की इसकी क्या Price है और कितने Plans है.
Pro – $199
Guru – $229
Business – $449

Ubersuggest :

ये सबसे ज्यादा Use होणेवाला Tools है की क्यूकी कुछ दिनोतक ये Free trail देते है । इसमे आप बदमे Advance जाणकारी के लिए Paid ले सकते है जो की बाकी Tools के Compare मे सस्ता है। आप इसमे बोहत सारी चिजे कर सकते है पर हम कुछ Important Features देखेंगे.
◆ Domain Authority
◆ Backlinks Score
◆ Website Traffic
इसको आप एक तो Monthly या Lifetime के लिए ले सकते है, जिसमे 3 Plan आपको आते है.

  • Individual – monthly $12 – Lifetime $120
  • Business – monthly $20 – Lifetime $200
  • Enterprise – Monthly $40 – Lifetime $400

अब हम जाणकारी लेते है की आप अगर कोई WordPress या Woo-commerce Website Use करते हो तो ये Tools/Plugins आपके बोहत काम के है.

SERPSTAT :

2013 मे आया हुवा ये एक SEO management Tool है जो की Use होता है
◆ Backlink Analysis
◆ Rank Tracking
◆ Compititor Analysis
◆ Keyword Research के लिए

Yoast SEO :

ये एक कमालका Tool है जिसकी मदतसे आपको SEO करणेमे बोहत ज्यादा मदत होती है, ये आपको WordPress Plugins मे भी मिल जायेगा । ईसको Use करके आप Heading, Meta Description, Snippet आदी सारी चिजे देख सकते हो, WordPress मे आप ईसको फ्री Use कर सकते हो, और Advance के लिए Paid ले सकते हो.

Conclusion :

Digital marketing के tools जो की कुछ Free है और कुछ Paid जिनकी मदत से हम अपनी Digital marketing करनेके तरीके को और आसान बनाते है जिससे हमें कम समय में अच्छा रिजल्ट आने लगता है. इसके आलावा आपको ये जानना है की Digital marketing होती क्या है तो इसे जरूर पढ़े : Click here

डिजिटल मार्केटिंग के टॉप 5 Tools

Google Keyword Planner
Social Media Marketing
WordPress Development
Email Marketing Tools
Content Marketing

कोनसी डिजिटल मार्केटिंग बेस्ट है?

एक सर्वे के अनुसार Social Media Marketing सबसे बेस्ट digital marketing है जिसकी मदतसे आप long time और ज्यादा लोगोंतक पहुंच सकते है और इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरुरत नहीं सिर्फ social media पे आपके अकाउंट होना जरुरी है.

Digital marketing के लिए Google के कोनसे tools फ्री है?

आपके digital marketing में सबसे ज्यादा role है वो google का क्युकी google के बोहतसे tools आपके लिए फ्री है जैसे की
Google Keyword Planner
Google Analytics
Google Trends
Google Blogger
और बोहतसी सर्विसेस फ्री में आपको मिल जाती है जो आपके काम आती है

Leave a Comment