Google Algorithm क्या है? और कैसे काम करता है

शायद हमें पता नहीं पर आये दिन गूगल में हजारो Sites Index होती है, पर क्या सभी रैंक करते है तो जवाब है नहीं, पर कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है। तो चलिए आजके इस ब्लॉग में हम जानकारी लेते है की कैसे हमारा कंटेंट या साइट Google पे Rank करती है।

हम सब जानते है की गूगल एकमात्र दुनिया का सबसे बडा सर्च इंजन है जहा User अपनी Query सर्च करता है और उसके Query के हिसाब से गूगल उसे Result देता है, आखिर गूगल के लिए ये कैसे संभव है, क्युकी एक Query पे हजारो आर्टिकल बने हुए है और गूगल में Index है, फिरभी कुछही आर्टिकल सबसे ऊपर क्यों आते है ? इसके साथ जन्म होता है Google Algorithm का

Google Algorithm kya hai
Google Algorithm In Hindi

Google Algorithm क्या है? What Is Google Algorithm?

आप एक User हो और आपने कोई Keyword सर्च किया तो गूगल आपको सबसे Best Result दिखायेगा और इसी Process को Google Algorithm कहा जाता है।

Google अपने Users का विशेष ख्याल रखता है इसी वजहसे वो आयेदिन अपने Algorithm को Change करता रहता है, जिसके चलते किसी विशिष्ट Keyword पे कोईभी वेबसाइट हमेशा के लिए Rank नहीं करती। इसिलए हमेशा अपने Users को सबसे अच्छा Solution मिले इसपे गूगल का विशेष ध्यान रहता है।

अगर कोईभी गूगल के Algorithm को फॉलो करता है तो उसके ज्यादा Chances होते SERP पे आने के याने (Search Engine Ranking Page) पे, इसके अलावा जो Low Quality Content है वो निचे और High Quality Content Result Page पे लाने का काम Algorithm करते है।

आसान भाषा मे कहे तो अगर आप Google Algorithm के हिसाब से Content लिखोगे तोही गूगल आपको उस keyword पे आगे लाएगा जिसमे आपने Thin Content या Keyword Stuffing न की हो।

Google Algorithm काम कैसे करता है? How Google Algorithm Works?

Google एक सर्च इंजन है तो ये समझते है की सर्च इंजन क्या होता है और कैसे काम करता है?

तो मैंने सर्च किया की Google Algorithms कैसे काम करता है? तो गुगल सर्च इंजन के Crawler देखेंगे की ये Query किस Indexing Sites में Available है और जो query उसे उसके Store Server में मिलेगी वो उसे आपके सामने लाएगा पर आपके सामने आनेसे पहले इसे गूगल के Algorithm से गुजरना पड़ता है जहा पे उसे फ़िल्टर लगता है उस हिसाबसे वो Ranking Numbers लेती है।

इसके अलावा गूगल हमें कैसे Index करवाता है ये देखते है

Crawling

जबभी हम कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है तो उसे Search Console में सबमिट करते है जिससे गूगल का Crawler या जिसे हम Bot कहते है वो आके देखता है की हमारे Pages किस Category के है उस हिसाबसे वो हमें Index Store में Store करता है।

Category Wise Save In Server

जब crawler वेबसाइट पे crawling करेगा तब वो हमारे Web Pages को Category वाइज गूगल के सर्वर में सेव करेगा। सेव करते समय Algorithm ये भी ख्याल रखेगा की अगर वो Web Pages Algorithm के Guidelines के हिसाब से है तो उन्हें सबसे ऊपर रखे ताकी उसकी रैंकिंग सबसे ऊपर हो।

Query Search Result

अब हमारे Web Pages की जानकारी Google के पास है तो जबभी कोई User Query सर्च करेगा तो Google Server से हमारे Pages User को दिखायेगा जिससे हमारे Web Pages की Ranking बढेगी।

अब जानते है की Google के Major Algorithm के बारे मे

Blogging कैसे शुरू करे

Google के Algorithm कोनसे है? Google Algorithm Names

1. Panda

ये Algorithm 24 February 2011 को आया था जिसको Duplicate, Plagiarized, और Thin Content ढूंढ़कर उन वेबसाइट की Ranking को Down करने के लिए बनाया गया। इसको Thin content वाली वेबसाइट से निपटने के लिए बनाया गया था उस वक्त low Quality content में keywords का ज्यादा इस्तिमाल होता था, जिस आर्टिकल का कोई मतलब नहीं था, तो ऐसी Websites को इसने हटवा दिया।

ऐसा नहीं है की Panda Algorithm सिर्फ कुछ टाइम के लिए ही था बल्कि तबसे Google ने उसे अपना Main Algorithm बनाया है जिससे ये आजभी काम करता है, अगर इससे बचना है तो content की Quality को Maintain करो।

2. Page Layout Algorithm

ये Algorithm 19 January 2012 मे आया था जिसमे Page का Layout जिसमे Text, Image, सेटअप करने के लिए इस्तिमाल होता है। इस Algorithm ने ऐसी वेबसाइट को पकड़ा जिनका Above the Fold में बोहत ज्यादा Ads थे। (Above The Fold का मतलब होता है की जबभी Website load होती है तो जो Part सबसे पहले दिखाई देता हो पर कुछ पार्ट पहले दिखाई देता है जिसे Above The Fold कहते है)

इससे बचने के लिए अपने Page में Quality Actionable Content रखिये जो हर एक Device पे अच्छेसे Load हो सके और और Ads का काफी ध्यान रखिये।

3. Penguin

ये Algorithm 24 April 2012 को आया था जिसको Spam, Irrelevant links और जिसमे ज्यादा Anchor Tags का use किया हो उन वेबसाइट की Ranking को Down करने के लिए बनाया गया। पहले वेबसाइट की Ranking में सबसे ज्यादा हाथ Backlinks का था, पर हर एक Backlink उस Quality की नहीं थी

कई लोग अपना PBN बनाते थे या किसी दूसरोंसे Backlinks लेते थे तो इसीलिए ये Algorithm बनाया गया ताकि ऐसी वेबसाइट के Ranking को Down किया जाये जिन्होंने Irrelevant Backlinks बनाया है जिनका कोई मतलब नहीं। Penguin 2016 में Google के Core Algorithm की Part बन गयी है।

4. Hummingbird

ये Algorithm 23 August 2013 को आया जो Keyword Stuffing और Low-Quality Content के लिए बनाया गया। ये Algorithm Google के Search Engine में हुवा सबसे बड़ा बदलाव था जिसने Search Result की Speed और Quality दोनोंको Improve किया है।

इसने किसी Page पे Keyword के होने का और कितनी बार होने का जो Ratio या Effect हम कह सकते है उसको कम किया। Keyword Density नाम के Concept को Hummingbird ने हटाया। इसका Major Role ये रहा है की अगर आपके Content में चाहे Keyword भले ही कम हो पर Content अच्छा हो तोभी वो Rank करेगा।

5. RankBrain

26 October 2015 में आयी ये Algorithm Machine Learning के आधार पर काम करता है Daily 15% ऐसे Searches होते है जो बिलकुल नए होते है तो इनको समझनेके लिए RankBrain Algorithm बनाया गया। ये कैसे काम करता है ये Google ने अभीतक नहीं बताया है ।

तो ये 5 Google के अबतक के Algorithm में काफी महत्वपूर्ण माने जाते है इसके आलावाभी बोहतसे Algorithm आये है जिन्हे हम किसी दूसरे ब्लॉग में देखेंगे।

Conclusion

तो आजके इस Article में हमने देखा की Google Algorithm क्या होते है और कैसे काम करते है, इसके आलावा अभीतक कोणकोणसे Google के Popular Algorithm है जिन्होंने काफी बदलाव किया Search Engine सुधार में। अन्य जानकारी के लिए आप Google के Official Blog पे जा सकते हो

Google Algorithms के नाम

Panda
Penguin
Page Layout
Hummingbird
RankBrain
Mobile
Medic
Core Update

Google का Latest Algorithm कोनसा है?

Core Web Vitals Update जो 16 जून 2021 को आया है जो User Experience Quality के हिसाबसे Ranking में मदत करता है।

Leave a Comment