Google Analytics क्या है? Features और Benefits

आजके हम जानेंगे की Google Analytics क्या है? इसके Benefits क्या है और ये कैसे काम करता है और कैसे आप इसका इस्तिमाल आपके Website, Blog या YouTube Channel के लिए कर सकते हो।

Google Analytics kya hai, features and benefits

Google Analytics क्या है? (What Is Google Analytics)

ये एक Google का फ्री Tool है जिसको आप इस्तिमाल करते हो आपके Website, Blog या YouTube Channel के Traffic के बारे में जानकारी लेने के लिए इसमें आप इस चीजोंको जान सकते हो :

  • कैसे ट्रैफिक आ रहा है
  • कहासे ट्रैफिक आ रहा है
  • कोण लोग हमारे वेबसाइट पे आ रहे है और कितने देरतक वेबसाइट पे थे
  • लोग आपके वेबसाइट को विजिट करने के लिए कोनसे डिवाइस का इस्तिमाल कर रहे है ये सारी जानकारी हमें इसमें मिलती है।

आसान भाषा में कहे तो Google Analytics ये एक Free Tool है जो आपको Traffic के बारे में Detail जानकारी देता है फिर चाहे वो आपकी Website हो, Blog हो या कोई YouTube Channel। आपको इस सबकी Report मिलती है। इसमें आप अपने हिसाबसेभी Report निकाल सकते हो जिसको हम Customize Report भी कहते है।

Google Analytics को कैसे इस्तिमाल करे (How To Use Google Analytics)

अगर आप Google Analytics का इस्तिमाल करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले आपकी website Google Analytics पे रजिस्टर करनी होगी, जिसमे आप आपके website का Access Google Analytics को देते हो

उसके लिए सबसे पहले आपको Google Analytics पे आपका Account बनाना होता है जो की आपके कोईभी Gmail ID से बन जाता है। जैसेही आपका Account बन जायेगा आप उसमे आपकी Website को एक Property में Add कर सकते हो जिससे आपकी Website Google Analytics के साथ जुड़ जाती है।

Google Analytics में आप कोईभी Website, Blog या YouTube Channel Add करते हो तो उसे हम Properties केहते है। हम एक Google Analytics के Account में 100 Properties Add कर सकते है।

जैसे ही आप Properties Add करते हो तो आपको Google Analytics की तरफसे एक Verification Code मिलता है जो आपको आपके Website में डालना होता है और जैसे ये Verify हो जायेगा तो आपके वेबसाइट में Google Analytics लग जायेगा।

Google Analytics के Features

वैसे तो Google Analytics के कई Features है पर हम जो सबसे महत्वपूर्ण है उनके बारे में जानकारी लेंगे

1. Traffic Report

इसकी मदतसे आप आपके वेबसाइट पे आनेवाली Traffic के बारे में जानकारी ले सकते है जैसे की Traffic कहासे आ रही है उनकी Age क्या है ऐसी बोहतसी Traffic के बारे में जानकारी आपको इसमें मिलेगी।

2. Conversion Tracking

अगर आपके website पे कोई User आ रहा है और उसने website पे कोई Form भरा या कोई Activity की तो आप Conversion Tracking की मदतसे आसानीसे जान सकते हो की उस User ने क्या Conversion किया।

3. Keyword Referral

इसकी मदतसे आप ये आसानीसे जान सकते है की कितने Keywords की मदतसे लोग आपके वेबसाइट पे आ रहे है और वो Keywords कोन-कोनसे है, इसका फायदा ये है की आपके वेबसाइट के Top Keywords आपको पता चलते है।

4. Third Party Referral

इस Tool में आप आसानीसे समझ सकते है की कितनी Websites से आपके Website पे Traffic आ रहा है।

5. Custom Dashboard

Google Analytics में आपको आपके वेबसाइट का रिपोर्ट मिलता है जो की Default होता है, पर आप Custom Dashboard में आपको जो चीजे चाहिए सिर्फ उसी का Custom Report Download कर सकते है या उसे देख सकते है।

तो ये सबसे महत्वपूर्ण 5 Features है Google Analytics के इसके अलावा बोहतसारे Features है जो आपके काम आ सकते है तो आपको उन्हेंभी देखना चाहिए।

इसे जरूर पढ़े : Google Algorithm क्या है? और कैसे काम करता है

Google Analytics क्यों इस्तिमाल करे (Why Should use Google Analytics)

सबसे पहले तो हम ये जानते है की ये एक फ्री टूल है जो की ऑफिशियली गूगल प्रोवाइड करता है पर इसे क्यों इस्तिमाल करे ये निचे आपको देखने को मिलेगा।

1. Automatic Data Collection

आप इसको उसे करके आपके वेबसाइट का जोभी Data है उसको Automatically Collect कर सकते है, चाहे वो Traffic का हो या Page Views का

2. Bounce Rate दिखता है

दोस्तों ये सबसे महत्वपूर्ण Feature है इसमें आप समझ सकतभो की आपकी जो Audience है वो कहासे आ रही है और वो सबसे ज्यादा कोनसे Page पे आ रही है और वह Page पे आने के बाद वो कितनी देरतक आपके Page पर रूकती है और अगर वो वही उसी Page से वापस जाती है तो उसे हम Bounce Rate केहते है।

और जब आपको Bounce Rate पता चलता है तो आप उस हिसाब से आपके Page को और Improve कर सकते है।

3. Audience Information

आपके वेबसाइट पे जोभी Audience Visit कर रही है उसकी Complete जानकारी आपको इसमें मिलेगी जैसे की :

  • Location
  • उन्होंने कोनसे Device से Login किया
  • उनकी Age क्या है, इत्यादि जानकारी आपको इस Tool में मिलेगी।

4. Audience Behavior

अगर User वेबसाइट पे आता है तो आने के बाद उनका Behavior कैसा है या कह सकते है की उनका Reaction कैसा है ये हमें Audience Behavior जानने को मिलता है जिसमे हमें जानने को मिलता है :

  • Overview
  • Behavior Flow
  • Site Content
  • Site Speed
  • Site Search
  • Events, इस सबकी जानकारी मिलती है

5. To Understand Website Pages

आपने वेबसाइट पे Pages तो बना लिए पर आपको नहीं पता की कोनसे Pages अच्छे है जो सबसे ज्यादा Read किये जा रहे है या उसपे ज्यादा Users Visit कर रहे है तो आपके ये जानकारी इसमें मिलेगी।

6. To Understand Mobile Audience

इसमें आपकी जो Audience है सबसे ज्यादा कोनसे Device से Visit कर रही है ये पता चलता है जैसे की Mobile, Tablet और Laptop तो आसानीसे आप उन Users को Target कर सकते हो।

ये हुवा की हमें Google Analytics क्यों Use करना चाहिए पर इसके Benefits क्या है ये अब हम जानते है।

Google Analytics के फायदे (Benefits Of Google Analytics)

वैसे मैं कहूंगा की Google Analytics के बोहतसारे Benefits है, पर जो सबसे महत्वपूर्ण है जो मुझे लगता है वो आज हम जानते है।

  • वेबसाइट की Clear Report मिलती है।
  • सबसे ज्यादा किस Location से Users Visit कर रहे है ये जानकारी मिलती है।
  • आपके Website पे User क्या Search कर रहे है।
  • सबसे अच्छे Perform करने वाले Pages आपको पता चलते है।
  • सबसे अच्छा Content कोनसा है।
  • सबसे खराब Pages की जानकारी आपको मिलती है।
  • SEO के लिए आपको Google Analytics का Data Help करता है।
  • Target Audience के लिए Data काम में आता है।

तो ये सारे Benefits है Google Analytics के

Google Analytics Course कहासे करे?

यहा आपके पास 2 तरीके है कोर्स करने के
1. Free : जिसमे आप Free में Google Analytics की जो Website है Google Analytics Academy इसपे जाके Free में Course कर सकते हो।

2. Paid : इसके लिए आप किसीभी Institute में जाके Enroll कर सकते है।

इसे जरूर पढ़े : Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए?

Google Analytics Course Fees और Duration?

Google Analytics Academy में आपको Free में ये Course मिल जायेगा पर अगर आप किसी कोचिंग इंस्टिटूट से कर रहे हो तो उनकी जोभी फीस है वो आपको देनी होगी।
अगर Duration की बात करे तो ये आपके ऊपर है की आप इस Tool को कितने जल्दी सीखते है।

Google Analytics में Channels कोनसे होते है?

1.Direct
2.Organic
3.Social
4.Paid
5.Other

Google Analytics में Funnels कोनसे होते है?

1.Goal Funnel
2.Sales Funnel
3.Multichannel Sales Funnel
4.Multichannel Goal Funnels

Bounce Rate क्या है?

इसे Single Page Session भी कहा जाता है इसका मतलब होता है की कोई यूजर वेबसाइट के पेहले पेजसेही Exit करना या लैंडिंग पेजसेही Exit करना।

Funnels क्या है?

Funnels ये एक पेजेज की Series है जिसके जरिये होकर Visitors हमारे Website के Goal Complete करते है।

Google Analytics में KPI’s कोनसे है?

1.Session
2.Users
3.Bounce Rate
4.Average Time
5.Conversion Rate
6.Page Views

Leave a Comment