अगर हमारी कोई Website है या हम Blogging करते है तो ये जानना बोहत जरुरी है की Google Search Console क्या है? और इसे क्यों इस्तिमाल करना चाहिए अगर हमारी कोई वेबसाइट है तो, सबसे पहले जानते है ये है क्या?
Google Search Console क्या है?
Google Search Console ये एक Google का फ्री Tool है जो Users को उनकी website की Indexing, Crawling और Error चेक करनेकी सेवा उपलब्ध कराता है, 20 May 2015 के पहले इसे Google Webmaster Tool कहा जाता था।
आसान भाषामे समझे तो ये एक Google का free tool है जिसमे हम अपनी Website को add करते है जिसे हम property कहते है और जब हम कोई property add करते है तो हमें उस वेबसाइट पे कितने लोग आ रहे है, कोनसे keywords से आ रहे है और हमारी Website में क्या Errors है ये समझनेमें मदत होती है।
जबभी आप कोई Website या Webpage बनाते हो तो Search Console को मदतसे आप उसे Index करते हो जिससे google में उसके related कोईभी Query Search होती है तो Google आपकी वेबसाइट या webpages को SERP (Search Engine Ranking Page) में लाता है।
Google Search Console में Property कैसे Add करे?
इसके लिए आपको किसीभी ब्राउज़र में जाके सर्च करना होगा Google Search Console इसके बाद आपको add property का ऑप्शन मिलेगा जहा हमें अपने Website की Link Submit करनी होती है।
उसके बाद हमें Website पे जाके उसे Verify करना होता है जिसके कई तरीके है, सबसे अच्छा तरीका है की एक HTML code को आप आपके Website के Header में add करे और Save करे जिससे आपकी property Verify हो जाएगी।
आप अगर Technical Background के नहीं है तो इसके लिए आप Developer को मदत ले सकते हो।
Google Search Console के Features
अब हमें Property तो Add कर ली उसके बाद हमें Search Console क्या-क्या Features देता है ये जानते है
1. Overview
इसमें आपको एक Overall Report मिलती है जिसमे आप Website का Performance जान सकते हो जिसमे Total Clicks, Coverage, Experience जैसे चीजोंका Overview मिलता है।
2. URL Inspection
इसमें आपको वो URL Submit करना होता है जिसे आपको Index करना होता है, ये आपको बोहत मदत करता है आपके Webpages को Index करने में।
3. Performance
इस Tab में आपको Search Result के बारे में जानकारी मिलती है जैसे की
- Total Clicks: इसमें कितने Users ने आपके वेबसाइट को Visit किया इसके बारे में आपको जानकारी मिलेगी।
- Total Impression: इसमें कितने Users को आपकी Website Search Engine Ranking Page में दिखी इसकी जानकारी मिलेगी या इसे ही Total Impression कहते है।
- Average CTR: CTR मतलब Click Through Rate जब Impression को Click से Divide करते है और जो Percentage आती है उसे Click Through Rate कहते है।
- Average Position: ये Website की Average Position दिखता है जो निर्भर होती है Website के Highest Position Of Ranking Page पे।
4. Discover
जिसमे आपकी Web Story कितनी बार Discover हुई, उसके Impression और Clicks की जानकारी आपको मिलती है।
5. Index
ये सबसे महत्वपूर्ण TAB है जिसमे आपको Coverage, Sitemap और Removals की जानकारी मिलती है, तो जानते है की ये होते क्या है और इनका इतना महत्त्व क्यों है।
Coverage
Coverage को सबसे Important इसीलिए माना जाता है की इसमें आपको ये जानकारी मिलती है की आपके Website में Not Indexed और Indexed Pages कितने है, इसके अलावा जो Pages Not Index है वो किस वजहसे Not Index है ये जानकारी भी हमें इसमें मिलती है, जिससे हम उसका सहीसे Solution ढूंढ पाते है।
Sitemap
आपने आपके Website पे कोई Pages Add किये या कोईभी Changes किये तो Sitemap की मदतसे आप Search Engine को बताते है की उसको वापससे Index करो जिसके लिए आपको Sitemap में जाके आपके Website के URL के आगे sitemap_index.xml ऐसा लिखना होता है और Submit करना होता है।
Removals
मान लीजिये आपने आपके Website का कोई Page Delete किया पर वो तो Search Engine में index है तो आप उसे इस Removals की मदतसे Indexing से हटा सकते है, जिसके लिए आपको उसका URL यहां सबमिट करना होता है, इसमेंभी आपको 2 Options मिलेंगे
1.Remove this URL only
2.Remove all URLs with this prefix
अगर आपको सिर्फ URL remove करना है तो आप Option 1 चुनेंगे और अगर उस URL से जुडे सारे Pages या Post को Remove करनेके लिए Option 2 को चुनेंगे।
Experience
Search Console का ये चौथा और Important Part है जिसमे हमें Experience पता चलता है फिर वो चाहे Page का हो या Speed का या Mobile Usability का तो चलिए जानते उसके बारे में।
1. Page Experience
Page Experience में हमें जानकारी मिलती है की हमारे Website Visitors का User Experience कैसा है, Google इसे एक महत्वपूर्ण Signal मानता है जिसकी मदतसे ये आपको Ranking में मदत करता है।
2. Core Web Vitals
Google ने Standardization के कुछ Metrics बनाये है जो की Website Developers की मदत करते है उन्हें ये जानने में की किसीभी Web Page पे Users का Experience कैसा रहा, ये Tools Developers के लिए बनाया गया है जिसकी मदतसे Developer अपने Web Pages में सुधार कर सकते है।
3. Mobile Usability
हम सब जानते है की Maximum Users जो है मोबाइलका इस्तिमाल करते है, तो सबसे पहले मोबाइल ही आता है जबभी किसी Website बनाने के बारे में बात होती है, यहां आपको आपके Website के कितने Pages जो मोबाइल के लिए Usable है और कितने Not Usable है उसकी जानकारी मिलती है।
इसमें कुछ Errors भी हो सकते है उसकी जानकारी भी आपको यहां मिलेगी उनमेसे कुछ है
-Text too small to read
-Clickable elements too close together
Mobile Usability पे आपको खास करके ध्यान देना जरुरी है और ध्यान रहे की हमारे सारे Pages Mobile Usability में Usable रहे जिससे Website हर एक Users के लिए Mobile पे वैसे ही दिखे जैसे Desktop पे दिखती हो।
दोस्तों ऐसे कई Options है जो नए Users के लिए Enable नहीं होते पर आप जैसे जैसे इसे Use करते जायेंगे आपके Google Search Console के अकाउंट में और कई नए Options Enable होते जायेंगे जिससे आपको और ज्यादा मदत होगी जैसे
- AMP
- FAQ
- Sitelink Searchbox और आदि
Links
ये एक ऐसा Tab है जिसमे आपको Website के Links के बारे में पता चलता है जैसे की Website पे कितने Links है उनमेसे External Links और Internal Links कितने है इसके अलावा जो Top Linking Sites है जिनसे आपको Link मिल रही है उसकी जानकारीभी आपको इसमें मिलेगी।
External Links क्या होती है?
आपके Website से किसी दूसरी Website पे आपने Anchor text दिया है तो उसे हम External Link कहते है, SEO के Point of view से इसे Outbond Links भी केहते है जो बेहद महत्वपूर्ण है।
Internal Links क्या है?
आपने किसी Webpage पे आपकेही किसी दूसरे Webpage का Link दिया है तो उसे Internal Links कहते है जो की website Visitors का Spending Time बढानेमें मदत करता है।
Top Linking Sites का क्या अर्थ है?
इसका मतलब है की आपके Website का Link किसी दूसरे Website पे है जहासे आपको Traffic आने के chances है, पर ये तभी संभव है जब जहासे आपको लिंक आ रही है उस Website की Domain Authority और Page Authority अच्छी हो।
Top Linking Text का क्या अर्थ है?
Top Linking Text मतलब आपके website का Link जहा कहा available है भले वो आपके Website पे हो या किसी और के, पर जिस Text के ऊपर आपके Website की Link Anchor Text में दी गयी हो उस Text को Linking Text कहते है और Top Linking मतलब पुरे Links में जिसभी Text से ज्यादा Traffic आ रही हो या जो Link अच्छी perform कर रही हो।
Conclusion
तो हमें अब ये तो पता चला की Search Console का क्या महत्त्व है जिससे हमें इसे इस्तिमाल करना चाहिए और हम इसके मदतसे आसानीसे अपने website में सुधार ला सकते है और अगर हम Search Console के Guidelines को Follow करते है तो हम आसानीसे Search Engine Ranking Page पे Rank कर सकते है।
इसके अलावा आपके जो भी सवाल होंगे आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
अन्य पढ़े :