WordPress क्या है और इसके Features हिंदी में

दोस्तों अगर आप कोई Professional वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे है तो आपने WordPress का नाम जरूर सुना होगा। पूरी दुनिया में ऐसी लाखो Websites है जो WordPress में बनायीं गयी है तो असलमे ये WordPress क्या है और इसके और क्या क्या फायदे है पूरी जानकारी दूंगा इस Blog में तो आख़िरतक जरूर पढियेगा।

WordPress क्या है?। What Is WordPress?

अगर आपको कोई Website Design करनी है तो क्या इसके लिए आपको Web Designing सीखनी पड़ेगी, तो नहीं क्युकी आप कोईभी ऐसे Tools की मदतसे Website बना सकते हो जो की एक Professional Website भी हो सकती है।

इन Tools में आपको Website बनाने की सारी सुविधाएं उपलब्ध होती है आपको सिर्फ Basic changes करने होते है जो की एक Non-Technical इंसानभी कर सकता है। तो उनमेसेही एक Popular Tool है WordPress, हम आगे भी जानकारी लेंगे की wordpress kya hai hindi में।

WordPress की History | History Of WordPress

वर्डप्रेस को बनाया है American developer, Matt Mullenweg ने जब ये 20 साल के थे और जब WordPress बना वो तारीख है May 27, 2003 शायद तब इनकोभी पता नहीं होगा की WordPress दुनिया का सबसे बड़ा Platform बन जायेगा जहापे दुनियाकी लगभग 43% Websites बनेगी।

WordPress ये एक Software है जो की एक Content Management System सॉफ्टवेयर है जिसे CMS भी कहा जाता है, जहा पे आपका कोईभी Data जैसे की Photo, Text, Video और कोई सारी जानकारी Internet पे Store कर सकते हो और उसे अपने Website पे Display कर सकते हो।

WordPress को क्यों चुने?। Why WordPress?

ये एक Open-Source platform है मतलब फ्री में सबके लिए उपलब्ध है और कोईभी आके इसे इस्तिमाल कर सकता है इसके अलावा आपको चाहे जैसे आप इसको modify कर सकते हो।

आपको ये सवाल तो आता होगा की जो Professionals लोग है वो WordPress को ही क्यों चुनते है, तो अब मैं आपको थोड़ा Detail में बताता हु की कैसे WordPress Popular बना।

मानलीजिए अगर आपको कोई वेबसाइट बनानी है तो 3 चीजे हो सकती है, पेहली एक तो आपको सारी Development Language सीखनी होगी जिसकी आपको Website बनानेके लिए जरुरत है जिसमे आपका काफी समय जा सकता है और पैसे भी। दूसरी अगर आप खुदसे नहीं सीखना चाहते तो किसी Professional Developers से अपनी वेबसाइट बनवा सकते है पर उसके लिए आपको उसे काफी पैसे देने होंगे।

तीसरी जो की है आपको बनी बनायीं Website का Template मिल जाना जिससे आपको सिर्फ आपका Data उसमे Add करना होता है जैसे की Photo, Video, Text, Contact Number जैसे जानकारी और कुछही समय में आपकी Website बन जाएगी। तो ये सुविधा आपको मिलेगी WordPress में।

इसके अलावा आपको कोईभी Extra Features उसमे Add करना हो तो सिर्फ आपको एक Plugins Install करनी होगी जिससे आप उस सुविधाका लुफ्त उठा सकते हो। यही सब बनानेके लिए आपको बोहत समय लगेगा जो WordPress में आप plugins की मदतसे एक मिनिटमे करते है।

WordPress एक बोहत बड़ा platform है जहापे आप फ्री में Theme और Plugins की मदतसे कोईभी Blog, Dynamic Website, E-commerce Website या Wikipedia जैसी Website आसानीसे बना सकते हो, और अगर आप चाहे तो कुछ Services Paid भी ले सकते हो उसकी जानकारी में आगे दूंगा।

क्या WordPress फ्री है?। Is WordPress Free or Paid?

जी है WordPress पूरी तरहसे फ्री है मानलीजिए आप WordPress.org पे जाते है तो आपको आपका Domain Name और Hosting को रजिस्टर करना होता है। या आप ये कह सकते है की आपको WordPress का Tool आपके Server पे Install करना होता है जिससे आप WordPress पे काम कर सके।

Domain और Hosting के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे और अगर आप खर्च नहीं करना चाहते तो आप फ्री में Google Blogger पे जाके काम कर सकते हैजो एक फ्री Platform है, पर समस्या ये है की आप वहापर आपका जो चाहे वो Domain नहीं लगा सकते तो आपको जो Default Domain है वो Use करना होगा।

मैं आपको Suggest करूँगा की आप WordPress पे जाइये जहा पे आपको कोईभी समस्या नहीं आएगी और आपके सारे Customization अच्छेसे होंगे। अगर आपको नहीं पता की कैसे आप YouTube पे WordPress Install Pradeep World ऐसा Search कीजिये उस Video में आपको सारी जानकारी मिलेगी।

अब जानते है की WordPress में कोनसी चीजे महत्वपूर्ण है?

WordPress लॉगिन कैसे करे?

WordPress का Login URL Default होता है जिसमे आप आपके Domain के आगे wp-admin Type करके लॉगिन करते है अगर Example लेके बताया जाये तो मान लीजिये आपकी वेबसाइट है www.pradeepworld.com तो आपका WordPress login URL होगा www.pradeepworld.com/wp-admin सिर्फ आपको आपके Website Address या Domain के आगे wp-admin लगाना होता है।

आप चाहे तो Plugin की मदतसे अपने Login URL को चेंज कर सकते है जिससे कोई आपके वेबसाइटके Login पेजतक न पहुंच पाए और आपकी वेबसाइट secure रहे। अगर वो कैसे Change करना है ये आपको जानना है तो आप ये व्हिडिओ देख सकते है।

WordPress में Theme क्या होता है?

जैसे कोईभी बिल्डिंग बनानेसे पहले हम उसका एक नक्शा एक पेज पे तैयार करते है जिसमे हमें ये समझमे आता है की गैलरी कहा होगी और बेडरूम कहा पे होगा, या जोभी हो वो आपको उसमे समझ आता है, उसे हम कहते है Home Plan

उसी तरह मानलो आप अगर किसी Website पे जाते हो तो आपको जो Website का Design दीखता है जिसमे कोनसा बटन कहापे होना चाहिए और Image कहा पे ये सब Navigation या हम इसे Design कह सकते है उसे कहते है Theme

WordPress में आपको हजारो Themes आज के तारीखमें उपलब्ध है जिसे Templates भी कहा जाता है। जिससे जोभी आपको अच्छा लगता है आप उसे Download करके अपने WordPress में install कर सकते है।

WordPress में Plugins क्या होता है?

मानलीजिए आप WordPress Use करते है और आपको कोईभी Extra Features Add करना है जैसे की आपने जो Theme Install की उसमे आपको सिर्फ Design मिलेगा पर अगर आपको कोई Contact Form Add करना है जिससे लोग आपके वेबसाइट पे आके Enquiry करे तो आपको उसके लिए Plugins Use करनी होगी, तो उस Plugins की मदतसे आप Contact Form का Extra Feature आपके वेबसाइट में Add कर रहे है इसीलिए WordPress में Plugins का सबसे ज्यादा महत्त्व है।

ये तो हमने Contact Form का सिर्फ Example लिया, ऐसे आप हर एक Customize Features के लिए Plugins Use कर सकते है। आसान भाषा पे कहे तो ये एक Software होता है जो आपके Website को Modify करनेमे मदत करता है।

WordPress.org और WordPress.com में क्या फरक है?

wordpress.org ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके लिए आपको Domain और Hosting खरीदनी पड़ेगी जिसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे और आप इसके 100% owner रहते हो,

wordpress.com ये एक फ्री है जिसमे आपका सारा Data उनके पास रहता है क्युकी आप उनका Server Use करते है और आप इसको Own नहीं करते और इसके अलावा इनका Default Domain आपको मिलता है जो की आप नहीं बदल सकते जैसे की आप wordpress.com पे गए और आपने Domain का नाम लिया है abc तो यहापे आपका Domain होगा abc.wordpress.com

तो ये सबसे बड़ा Difference इन दोनोंमे है इसीलिए लोग wordpress.org को ज्यादा पसंद करते है।

WordPress में पेज और पोस्ट में क्या अंतर है?

Website में हमें जो भी Header और Footer में लिंक दिखते है वो होते है Pages और किसी Category के अंदर जो दिखते है उसे कहते है Post जैसे की Sports की Category में हमें जो भी Sports के बारे में अलग अलग Article मिलते है वो हो गयी हमारी Post

इसके अलावा हम पेज को ग्रुप नहीं कर सकते पर पोस्ट को Group कर सकते है चाहे तो Tag, Category में Add कर सकते है। हम चाहे तो पोस्ट को स्टिक भी कर सकते है।

Conclusion

इस पुरे आर्टिकल में हमने सिर्फ जानकारी ली की आखिरमे WordPress kya hai, कब ये बना और इसके Features क्या क्या है, इसके अलावा हमें ये सिखने को मिला की हम WordPress की मदतसे चाहे जैसी Website बना सकते है और अब ये दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म बनता हुवा नजर आ रहा है।

WordPress को सिखने के लिए हमारे पास कोई Technical Knowledge होने की जरुरत नहीं है ये भी हमें इसमें सिखने को मिला। इसके अलावा आपको और जानकारी चाहिए तो आप हमारे YouTube चैनलपे जा सकते हो जहापे आपको WordPress Website कैसे बनाते है इसकी जानकारी मिलेगी।

WordPress Download कैसे करे?

अगर आपके पास Domain और Hosting है तो आप आपके Hosting से wordpress Install कर सकते है और अगर आप Local Server पे Practice के लिए Use करना चाहते हो तो आपको wordpress के official website wordpress.org पे जाके download करना होगा।

वर्डप्रेस मुख्य थीम को कैसे जोड़ते हैं?

आपको सबसे पहले आपके wordpress Dashboard को login करना पड़ेगा फिर आपको Appearance में जाके Themes में जाना होगा वहा पे आपको Add New का Option मिलेगा जिसको क्लिक करके आप जो चाहे वो theme install कर सकते हो या Zip फाइल में download की हुई theme को Upload भी कर सकते हो। जैसे ही theme install हो जाये आप उसको Activate करके उसका लुफ्त उठा सकते हो।

Leave a Comment