On Page SEO कैसे करे?

On Page SEO और Keyword Placement ये बोहत important पार्ट है SEO के लिए, अगर आप इसको नहीं करेंगे तो आपको गूगल में रैंक करना थोड़ा मुश्किल हो जायेगा, हमने पहले भी जाना है की SEO क्या है और कैसे करे आज हम जानकारी लेंगे की On Page SEO कैसे करे।

तो आजके इस ब्लॉग में मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा की कैसे आप On Page SEO कर सकते है और साथ ही साथ Keyword कैसे Add करे। तो इस ब्लॉग के लिए हमने कुछ Keywords निकाले है जैसे की :
1 On Page SEO कैसे करे
2 On Page SEO Ranking Factors

तो हमारा सबसे Main Primary Keyword है “On Page SEO कैसे करे” जो की हमने इस Blog पोस्ट के लिए निकला है जिसे हम इस आर्टिकल में Use करने वाले है।

On Page SEO kya hai aur Kaise kare

SEO क्या है?

SEO जिसे (Search Engine Optimization) कहा जाता है ये एक ऐसी Activity है जिसकी मदतसे आप किसीभी Website या Blog को किसीभी Search Engine में Rank करा सकते हो। इसमें बोहतसारे Factors आते है।

SEO के Types कोनसे है?

SEO के 2 मुख्य प्रकार है
On Page SEO : जिसमे आप आपके Admin Panel में सारी Activity करते हो या जिसे हम Backend भी केहते है। On Page SEO आपके हाथ में होता है आप इसे 100% Optimize कर सकते हो जिससे Ranking के लिए मदत होगी।

Off Page SEO : इसमें आपको Website के लिए Backlinks बनानी होती है जो कई प्रकार की होती है। ये आपके हाथ में नहीं होता है क्युकी आपको Quality Websites से Backlinks लेनी होती है जो की दूसरोंके हाथ में होती है।

इस आर्टिकल में हम सिर्फ जानेंगे की On Page SEO होता क्या है और कैसे करते है?

On Page SEO क्या है?

आपकी कोई वेबसाइट है या ब्लॉग है जिसमे आप सारी जानकारी Optimize करते हो जैसे Title, Meta Description, Img Alt Tag, Website और Page Content ये सभी On Page SEO में आता है ताकि आपकी वेबसाइट SERP (Search Engine Ranking Page) पे आ जाये।

तो On Page SEO में जोभी करना है वो सारी जानकारी निचे दी गयी है, ध्यानसे पढ़े।

Title Tag कैसे लिखे :

सबसे पहले और महत्वपूर्ण On Page SEO फैक्टर है Title क्युकी जबभी आप ब्लॉग सबमिट करते हो और सर्च इंजन का Scroller या जिसे हम Bot कहते है तो वो आपके Title को सबसे पहले चेक करेगा की ये किस तरीकेसे लिखा है और अगर कोई User आपके टाइटल के Match में कोई Query सर्च करेगा तो आपका ब्लॉग सबसे पहले आने के चान्सेस बढ़ जाते है।

Title लिखते समय आपका Main Keyword उसमे आना चाहिए जैसे हमने ऊपर देखा की इस ब्लॉग के Title में हमारे मैं keyword है उसी प्रकार आपकोभी लिखना है। ध्यान रहे आपका Title 55-60 characters के बिच में होना चाहीये।

आपको Title Tag में Actionable या Cache Keyword जरूर use करना है जिससे यूजर का ध्यान बढे और उसे क्लिक करनेकी उत्सुकता हो जिससे हमारी Traffic बढ़ेगी जैसे की :

Top 10, Best, Free इत्यादि

Content Quality और Length :

अगर आपका Title देखकर किसीने आपके ब्लॉग पे या वेबसाइट पे क्लिक किया तो वो ये चाहेगा की उसकी जो भी Query हो जो Search करके वो आपके ब्लॉग पे आया है, तो उसका Answer उसको वहापर मिले। इसके लिए आपको आपका कंटेंट अच्छेसे लिखना बोहत जरुरी होता है जिसमे हर एक चीज Stepwise समझनेको मिले और User को Satisfaction मिले।

Blog Post के लिए मैं Suggest करूंगा की आप आपका Content Minimum 1000 Words के ऊपर लिखे जिससे सारी जानकारी Cover हो जाये जिससे आपको Google Ranking में मदत मिले।

ब्लॉग के लिए SEO Friendly URL लिखे :

अगर आपका URL बड़ा है तो गूगल को ये समझमे नहीं आएगा की आपका आर्टिकल है किस बारे में इसीलिए हमें URL हमेशा Short रखना पडेगा। तो आपको ध्यान रखना है की आपके URL में कोई Symbol, Special Character जैसे कुछ add नहीं करना है

URL हमेशा Simple और Readable रखे जो आपको Raking में Help करेगा।

Blog Post के लिए Keyword Research करे :

आप अगर कोईभी ब्लॉग लिखना चाहते हो तो सबसे पहले आपको उसके बारेमे Research करना होगा की किस तरीकेसे इसमें Keyword Add करेंगे जिससे आसानीसे हम Rank कर जाये।

जैसे इस ब्लॉग के लिए हमने पहले की कुछ Keywords निकालके रखे थे जिसमे हमारा Main Keyword है On Page SEO कैसे करे

आप Keyword Research के लिए Free या Paid इनमेसे कोईभी Tools का इस्तिमाल कर सकते हो Free Keyword Research के लिए आप Google Keyword Planner की सहायता ले सकते है इसके आलावा आप ये देख सकते है की उन Keywords का Trends क्या चल रहा है ये आपको Google Trends की मदतसे आसानीसे समझमें आ जायेगा।

किसीभी पोस्ट को लिखनेसे पहले Minimum 5 keywords आपको निकलने है जिसमेसे Minimum 1 आपका Main keyword होगा जिसको आप Title और Description में जरूर Use करे।

Blog Post के लिए Meta Description लिखे :

जबभी आप कोई Query Search करते हो तो आपको किसीभी ब्लॉग पोस्ट के निचे एक छोटासा Description दिखता है जिससे आपको समझमे आता है की Post के अंदर कोनसी जानकारी है तो उसे हम Description कहते है।

आपको आपका Description Short में लिखना है जिसमे 150 से 160 Characters तकही हो और उसमे आपका Focus Keyword जरूर add करना है, जिससे जैसे ही उस Keyword के लिए कोई Hit मिलेगी आपका Blog ऊपर आनेके Chances बढ़ जाते है और आपका CTR (Click Through Rate) बढ़ेगा।

Blog Post में Headings लिखे :

जैसे आपको इस ब्लॉग में Heading दिखाई देती होगी की On Page SEO कैसे करे तो ये मेरा मैं Keyword है जो मैंने Heading में Use किया है जिससे जबभी Scroller आएगा तो उसको समझमे आ जायेगा की Heading किस Topic के Related है और सबसे महत्वपूर्ण बात की Heading की वजहसे आपका Blog Rank करता है इसके लिए आपको इसको अच्छेसे लिखना है।

अगर आप WordPress जैसे Platform का Use करते हो तो आपका जो Title होगा वही आपको Heading में दिख जायेगा क्युकी वो H1 Tag में होता है तो इसमें आपको अलगसे Heading लिखनेकी जरुरत नही।

अगर आप Manually Code से Heading Add करना चाहते हो तो आपको सिर्फ ये Code लिखना है
<h1> Your Heading Text </h1> इसी तरह Sub-Headings के लिए आपको सिर्फ H1 की जगह H2 से लेकर H6 तक लिखना है जिससे आप Sub-Heading बना सकते हो।

Internal और External Link का इस्तिमाल करे :

आप जबभी आपकी पोस्ट लिखते हो तो उसमे आप Internal और External link जरूर लगाए जिससे आपके अन्य पोस्ट पे या अन्य वेबसाइट पे भी ट्रैफिक जाएगी जो की एक अच्छा Signal है Ranking के लिए। अब जानते है Internal और External लिंक होती क्या है?

Internal Link : मानलो मैं अभी On Page SEO की पोस्ट लिख रहा हु पर मेरा पिछलेवाला ब्लॉग पोस्ट है की SEO क्या है जो की On Page SEO से पहले समझना जरुरी है, तो मैं इस वाले ब्लॉग पोस्ट में उस ब्लॉग पोस्ट की लिंक दूंगा जिससे जिन लोगोंको SEO क्या है ये नही पता तो वो उसपे जाके पढ़ सकते है।

जोभी लिंक मैं दूंगा वो मेरे इसी ब्लॉग के किसी पोस्ट की होगी जिसे हम Internal link कहते है।

External Link : Internal link और External link में ज्यादा फरक नही है सिर्फ आपको आपके ब्लॉग पोस्ट की link न देकर दूसरे किसी Blog या Website की Link देनी होगी जिसे हम External Link कहते है।

Internal and External Links से फायदा ये होगा की
✔link Juice पास होगा
✔Bounce Rate कम होगा
✔Page Views Increase होंगे

Website की Loading Speed बढ़ाये :

Visitors आपके ब्लॉग पे या वेबसाइट पे आता है और उसको इन्तजार करना पड़ता है क्युकी आपकी वेबसाइट स्लो है तो Maximum चान्सेस है की Visitors वापस जायेगा जिससे आपका Bounce Rate बढ़ जायेगा और आप कभी रैंक नही कर पाओगे इसीलिए आपको ये चेक करना है की आपके वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कितनी है।

और अगर वो कम है तो आपको उसको सुधारना होगा तभी आप रैंकिंग कर सकते हो। अगर आपको नही पता की स्पीड कैसे चेक करे तो आप PageSpeed Insights इस Tool पे जाके चेक कर सकते हो।

Loading Speed को कम कैसे करे :
✔अच्छी होस्टिंग Purchase करे
✔PHP Version को अपडेट करते रहे
✔Image की Size Compress करके अपलोड करे
✔जरुरत की Plugins Use करे
✔CSS और Java Script को Minify करे

Img Alt Tag लिखे :

अगर आप कोईभी Image Add करते हो तो उसको Alt Tag जरूर लिखे, क्युकी गूगल को आपकी Images समझमे नही आती है उसको सिर्फ Alt Tag समझमे आती है जिसकी Basis पे वो आपकी Images को Search Result में लाएगा

Regular और Fresh Content अपलोड करे :

अगर आप ब्लॉग पोस्ट करते हो तो आपके लिए ये जरुरी है की आप Regular Blog Post करे जैसे की अगर आप 8 दिन में पोस्ट करते हो तो आपको इसे Regularly Follow करना है जिससे Google में आपकी एक अच्छी Image बनी रहेगी।

इसके साथ आपको आप जिसभी Topic पे पोस्ट लिख रहे हो उसमे Fresh Content Upload करना होगा क्युकी Google Fresh Content को ज्यादा महत्त्व देता है।

Blog Post से Broken link हटाए :

अगर आपने किसी पोस्ट में कहापे लिंक दि है और कुछ समय बाद वो Link अगर Expire होती या उसने वो पेज डिलीट किया है तो आपको वो लिंक आपके ब्लॉग से हटानी पड़ेगी नही तो Google समझेगा की आपकी Website अछेसे Maintain नही है।

आपको नही पता की Broken link कैसे हटाए तो आप Broken Link Finder Plugins का Use कर सकते है। इससे आपकी Broken link की समस्या खतम हो जाएगी।

Social Sharing बटन को Add करे :

आप ज्यादातर देखते होंगे की जबभी आप कोई Post पढ़ते हो तो उसके निचे आपको सोशल मीडिया पे Share करने का Option मिलता है जिससे की किसीभी User को अगर आपकी पोस्ट अच्छी लगती है तो वो Directly वहासे Share कर सकता है।

ज्यादातर आप Facebook, LinkedIn ऐसे बटन Use किजिये जहासे आपको ज्यादा फायदा हो इसे Add करने के लिए आप Plugins की मदतभी ले सकते है।

Actionable Keywords का Use करे :

अगर आप ब्लॉग पोस्ट लिखते हो और आपका Content कुछ User को Action लेने के लिए दर्शाता है तो आपको Actionable Keywords Use करने होंगे जैस की
✔Buy Now
✔Book Now
✔Order Now, इत्यादि

Cache Keywords का Use करे :

आप चाहते हो की यूजर जैसे ही आपका टाइटल पढ़े तो उसपे क्लिक करके ब्लॉग पोस्ट पढ़े तो आप Cache Keywords Use कर सकते हो जैसे की
✔Best
✔Top
✔Free, इत्यादि

इन keywords की मदतसे आप यूजर क्या ध्यान आपकी तरफ आकर्षित कर सकते है

Off Page SEO क्या है और कैसे करे?

SSL सर्टिफिकेट लगाए :

SSL का अर्थ होता है (Secure Sockets Layer) इससे Search Engine में Ranking के लिए मदत मिलती है इसके अलावा आपकी जोभी Sensitive Information है इसको Protect करने में ये आपकी मदत करेगा।

Website का UI Clean और Clear रखे :

वेबसाइट को clean और clear रखे जिससे कोईभी user आपके website पे आता है तो उसको सारी जानकारी अच्छेसे मिले और इससे आपके server पे लोडभी नही आएगा।

अब हम शार्ट में जानकारी लेते की On Page Optimization Factors कोनसे है

✅Hosting कंपनी अच्छी चुने जिसका Server Location आपके नजदीक का हो जिससे वेबसाइट हर एक लोकेशन पे तेजीसे खुले।
✅Title Tag : 60-70 Characters की लिखे जिसमे आपका मैं Primary Keyword करे
Example : Digital Education Provider
✅मेटा डिस्क्रिप्शन : 150-160 characters का लिखे जिसमे आपके 1 से अधिक Keyword आने चाहिए पर वो Keyword Stuffing न लगे
Example : <meta name=”description” content=”On Page SEO kya hai aur kaise kare“>
✅Actionable कीवर्ड उसे किजिये जिससे यूजर को एक्शन लेने के लिए आकर्षित करे
✅Cache Keyword Use किजिये जिससे यूजर Excitement में आपके ब्लॉग पे आये
✅Heading tag Use कीजिये जिसमे Focus Keyword हो
Example : <h1> On Page SEO कैसे करे </h1>
✅Images को अच्छेसे Optimize किजिये क्युकी एक image 100 characters के बराबर रैंकिंग में मदत करती है
Example : alt=”On Page Seo Kaise Kare
✅Affiliate link के साथ No-Follow relation रखे
Example : rel=”nofollow”
✅Permalink में Keywords का Use करे
✅Long Tail Keywords का Use करे
✅Page Speed को Optimize करे
✅Image को Compress करके Upload करे
✅Broken link को ठीक करे
✅Keyword Density 1 से 2% तक रखे

जानिए SEO क्या है?

YouTube से पैसे कैसे कमाए?

Conclusion

अगर आप On Page SEO करोगे जो की बोहत ज्यादा easy प्रोसेस है जिसकी मदतसे आप आसानीसे आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक करा सकते हो। इस पुरे प्रोसेस के लिए थोड़ा टाइम लगेगा पर इसका रिजल्ट आपको बोहत ज्यादा दिनोंतक देखने को मिलेगा।

अगर आपको इसमे कुछभी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है।

On Page SEO kya hai?

ये एक Activity है जिससे आप आपके ब्लॉग पोस्ट को Optimize करते हो अलग अलग Factors का Use करके जैसे की Title, Meta Description, Img Alt, Heading, ऐसे कई Factors के जरिये हम Keywords पे Targeting करते है जिसे हम On Page SEO कहते है।

क्या On Page SEO के लिए पैसे लगते है?

On Page SEO ये एक फ्री Activity है जिसमे सिर्फ आपको Research करना होता है जिसके बलबूते पे आप On Page SEO कर सकते है इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं लगते पर अगर आप कोई Tools की मदत लेते हो तो शायद आपको पैसे देने पडेंगे।

Leave a Comment