अगर आप Internet पे जाओगे और सर्च करोगे की Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए तो आपको कई सारे तरीकों के बारे में पता चलेगा पर मैं आपको आज कुछ ऐसे आसान तरिकोंके बारे में बताऊंगा जिससे आप बस कुछ ही दिनों में घर बैठे पैसे कमा सकोगे।
मैं खुद एक Digital Marketer हु जिसकी वजहसे में आज एक अच्छी Earning कर रहा हु, ये ब्लॉग पढ़नेसे पहले में आपको बतादू की आप अगर Digital Marketing सिखना चाहते है या उससे पैसे कामना चाहते हो तो आपको थोडा वक्त देना होगा, दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं जिससे आप रातोरात पैसे कमा सके।
आप में अगर धैर्य और सीखनेकी क्षमता है तो मैं आपको Guarantee देता हु की आप कुछ समय बाद अन्य लोगोंकी तरह पैसे कमा पाओगे, तो चलाये देखते है की कैसे हम डिजिटल मार्केटिंग की मदतसे ऑनलाइन घरबैठे पैसे कमा सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
मैंने इसके लिए एक पूरा ब्लॉग लिखा है जिसमे मैंने Detail में समझाया है की Digital Marketing क्या है और कैसे करे? आपको इसे जरूर पढ़ना चाहिए।
आप किसीभी Product या Service को बेचनेके लिए या उसको लोगोंतक पहुचानेके लिए अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप और इंटरनेट की मदतसे जो कुछभी काम करते हो उसे केहते है डिजिटल मार्केटिंग।
अब जानते है की डिजिटल मार्केटिंग में ऐसी कोनसी चीजे आती है जिससे हम पैसे कमा सकते है।
SEO करके पैसे कमाए
जिसे हम Search Engine Optimization केहते है इसको सीखनेकेलिए आपको 1 से 3 महीनेका टाइम लग सकता है पर उसके बाद आप घरबैठे Client जोड़ सकते हो और आसानीसे Freelancing से अच्छे पैसे कमा सकते हो।
आप Market के हिसाब से Monthly एक प्रोजेक्ट का 8 से 10 हजार के बिच ले सकते हो। इसमें आपको उनका On Page SEO, Off Page SEO और Technical SEO करना होता है।
आपको नहीं पता की On Page SEO कैसे करते है तो इसे जरूर पढ़े इसके आलावा आप Off Page SEO क्या होता है और कैसे करे? ये भी जान ले जिससे आप आसानीसे महीने के 10 हजार तक कमा सकते हो।
SEO में मुख्यतः आपको वेबसाइट का Optimization करना होता है जिससे की किसी Keyword पे वो Rank करे SERP (Search Engine Ranking Page) में।
Social Media Marketing करके पैसे कमाए
अगर आपको सोशल मीडिया की अच्छी Knowledge है जैसे की Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि, तो आप Client की Social Media Marketing करके अच्छे पैसे कमा सकते हो।
जब भी आप किसी Client का काम लेते है तो आपको उनके Social Media Accounts Handle करने होते है उनके Audience को Engage रखना पडता है, Regular Posting और Updates करने होते है।
इसके आलावा आप खुदके लिए काम करके Social Media से पैसे कमा सकते हो, जैसे की
Facebook से कैसे पैसे कमाए?
- Facebook Page से पैसे कमाए
- Facebook Groups बनाकर उससे पैसे कमाए
- Facebook Marketplace पे Free Listing करके पैसे कमाए
- किसीके लिए Facebook Ads चलाकर पैसे कमाए
- Affiliate Marketing और Freelancing करके पैसे कमाए
- अपनी Service या Product को बेच कर पैसे कमाए
- URL Shortener का काम करके पैसे कमाए
Instagram से कैसे पैसे कमाए?
- Business Page बनाकर पैसे कमाए
- Followers बढाकर पैसे कमाए
- किसीके पोस्ट को अपने Page पर डालके पैसे कमाए
- Influencer Marketing से पैसे कमाए
YouTube से पैसे कैसे कमाए?
आज इंडिया में सबसे ज्यादा Popular है YouTube अगर किसीको कुछभी सर्च करना होता है तो वो सबसे पहले YouTube पे जाता है, पर हम YouTube से पैसे कैसे कमाए? चलिए जानते है।
सबसे पहले आपको किसीभी एक Topic का YouTube चॅनेल शरू करना होगा और Regular उस Topic के Related Videos डालने होंगे जैसेही आपके वीडियोस को Views आने लगेंगे और एक साल के अंदर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जायेगा आपका चैनल आप Monetization के लिए Review में भेज सकते है।
Google की टीम आपका Channel Review करके Approval दे देगी जिससे आपके चैनल पे Ads आणि शुरू हो जाएगी जिससे आपको उससे Earning होगी। अब फिक्स Earning कितनी होगी ये कोई नहीं बता सकता, पर जितने ज्यादा Views और RPM (Revenue Per Mile) उतने पैसे आपको मिलेंगे।
Content Writer बनकर पैसे कमाए
आज Internet पे हजारो ऐसे Tools है जो आपके लिए Content लिख कर देंगे पर फिरभी वो Content Rank नहीं करता, इसीलिए हर कोई तलाश में रहता है की एक अच्छा Content Writer मिल जाये और इसी वजहसे आज Content Writer की इतनी ज्यादा Demand है।
अगर आपको भी लिखनेका शौक है तो आपभी Content Writing करके महीने के 30 से 40 हजार कमा सकते हो। इसके अलावा आप खुदका Content Publish करके उसे बेचकर भी पैसे कमा सकते हो।
पूरी दुनिया में Content Writer एक ऐसी Field है जहा Jobs की कमी नहीं है। Content कहा-कहा Use होता है
-Query सर्च के लिए
-चीजे खरीदने बेचने की लिए
-Research करने की लिए
-Comparison करने के लिए, आदि कई जगह पे Content Use होता है।
Affiliate Marketing से पैसे कमाए
अगर आपका खुदका कोई बिज़नेस नहीं है, तो आप दूसरोंका Product Promote करके Commission Earn कर सकते हो जिसे Affiliate Marketing कहते है। कई बार आप Amazon के Product किसी दूसरोंके वेबसाइट पे देखते है, वो इसीलिए क्युकी उन्होंने Affiliate Program Join किया होता है।
आप अगर किसीका भी Product Promote करते हो तो आपके Link के जरिये जितने भी Order Purchase होंगे उसमेसे आपको कुछ Percent (%) Commission मिलेगा, Commission कितना होगा वो हर कंपनी पे Depend करता है।
सबसे ज्यादा उसे होने वाले Affiliate Website :
- Flipkart
- vCommission
- Hostinger
- Amazon Associate
- Godaddy
- eBay
- HostGator Affiliate और आदि
इनमेसे किसिपे भी Platform पे जाके आपको अकाउंट बनाना है, जहापे आपको आपकी लिंक मिलेगी, जिससे उस लिंक के जरिये आप इनके Product को Promote करेंगे और जैसे ही कोई खरीदेगा आपको Affiliate Commission मिलेगा।
Graphics Designing करके पैसे कमाए
अगर आपको Designing में दिलचस्पी है तो फिर ये आपको घरबैठे पैसे देगा क्योंकी आजकल हर किसीको अपने बिज़नेस के लिए Graphics की जरुरत है चाहे वो logo, Photo, Broacher, PDF या Video हो, पर ऐसे बोहत सारे लोग है जो किसीको Hire नहीं करना चाहते, बल्कि अपने काम को फ्रीलांसिंग से करवाना चाहते है।
तो आपभी ऐसे प्रोजेक्ट्स लेके घरबैठे पैसे कमा सकते हो।
Ads लगाके पैसे कमाए
अगर आपको facebook Ads और Google Ads की अच्छा Knowledge है तो आप इस काम से अच्छी Earning कर सकते हो, इसमें आपको Client के लिए Ads चलानी होती है जिसमे आप सबसे पहले Ads account setup Cost और बाद में Ads के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हो।
अगर आपको नहीं पता की Facebook, Google या अन्य Ads कैसे लगाए तो आप YouTube से सिख सकते हो यहाँ मैं आपको कुछ Channels Suggest करूगा।
- Wscube Tech
- Sorav Jain
- Marketing Fundas
- Intellectual Indies
- Pradeep World
अन्य कई सारे YouTube चैनल है जिनके माध्यमसे आप पूरी Digital Marketing सिख सकते हो
Blogging से पैसे कमाए
अगर आपको किसी Topic का Knowledge है जिसपर आप आये दिन Research करते रहते है तो आपके लिए Blogging सबसे अच्छा तरीका है जिससे आप लोगोंतक उस टॉपिक के बारे में जानकारी पहुंचाकर पैसे कमा सकते है, अगर आपको नहीं पता की Blogging क्या है और कैसे शुरू करे तो इसे जरुरु पढ़े।
blogging शुरू करने से पहले आपको कुछ बातोंका ध्यान रखना जरुरी है, जैसे की जोभी आपका Topic है उसपे आपको कमसे कम 100 ऐसे Sub-Topic निकलने है जिसपे आप ब्लॉग बना सको।
निकले गए उन Sub-Topics पे Research करो, जैसे कितने लोग उसे Search करते है, कही ऐसा ना हो की आप करते जाओ और उसको कोई पढता ना हो तो Topic भी ऐसा चुने जिससे लोगों का फायदा हो और वो उसे Search करते हो।
Blogging Free है या Paid
शुरू के दिन में अगर आप Google Blogger पे जायेंगे तो भी आपका काम चल जायेगा सिर्फ दिक्कत ये है की उसमे आपको ज्यादा Options नहीं मिलते, पर अगर आपके पास थोड़े पैसे है Invest करने के लिए तो आप WordPress जैसी CRM Tools की मदतसे Blogging शुरू कर सकते है।
WordPress शुरू करने के लिए आपके पास Domain और Hosting का होना जरुरी है जिसके लिए आपको थोडे पैसे देने होंगे, पर इसका फायदा ये है की आप इसमें चाहे जितने Options का लुफ्त उठा सकते है।
अगर आपको Blogging के लिए Domain और Hosting खरीदना है तो आप Hostinger से खरीद सकते हो जो सस्ते में आपको अच्छी service देता है। निचे दिए गए Buy Now के बटनसे आप डायरेक्टली खरीद सकते हो।
Freelancing के Projects कहासे मिलेंगे
अगर आपने ऊपर दिए गए Skills में से कोई भी एक Skill सिख ली तो अब आप Freelancing के Projects ले सकते है इसके लिए आपको इस Sites पे जाके Account खोलना होगा और अपना Profile Complete करना होगा।
Freelancing Sites Name In India
- Freelance India
- Fiverr
- Upwork
- Truelancer
- 99designs
- TaskRabbit
- Freelancer.com
- Flexjobs
- Toptal
- Envato Studio
- Guru
Conclusion
इस ब्लॉग में हमने देखा कैसे हम घरबैठे online Earning कर सकते है डिजिटल मार्केटिंग के जरिये, और वो कोण कोनसे फ्री के रास्ते है जिनकी मदतसे हम Earning कर सकते है। इसके आलावा आपके जो भी प्रश्न होंगे आप हमें Comment कर सकते है।
Digital Marketing का कोर्स कितने दिन का होता है?
इंडिया में Digital Marketing का कोर्स 3 महीने से लेकर 6 महीने तक हो सकता है, वो निर्भर करता है की आप कहासे Course कर रहे है, इसके अलावा आप Digital Marketing में PG करते है तो वो 1 साल के लिए होती है, जिसमे आपको Projects पे काम मिलता है।
Ebook se paise kamaye
Amazon Kindle से
Blogging से
Website से
Social Media से
YouTube Marketing से
Good knowledge…
Thank you
Thank you stay with us
Good knowledge…