Off Page SEO क्या है और कैसे करे?

सबसे पहले समझते है SEO क्या होता है तो इसका Full Form है (Search Engine Optimization) जिसे Short में SEO केहते है, जबभी हम कोई ब्लॉग या वेबसाइट का पेज बनाते है जिसमे जानकारी होती है तो वो जानकारी सही Users तक पहुचानेके लिए वो भी Search Engine की मदत लेकर हम जो Activity करते है उसे कहते है SEO, इसके मुख्य 2 प्रकार होते है

Off Page SEO kya hai aur kaise kare
Off Page SEO Techniques

1. On Page SEO

short में आपको बताऊ तो On Page SEO में आपको कुछ Factors को ध्यान में रखकर Article लिखना होता है जैसे की Keywords, Title, Description, Images, Links, इत्यादि, हमने इसके ऊपर एक अलग ब्लॉग लिखा है आप उसको जरूर पढियेगा जिससे आप एक अच्छा आर्टिकल लिख सकते हो और आपको बोहत मदत मिलेगी On Page SEO करने के लिए।

2. Off Page SEO

तो आज हम पूरी जानकारी लेंगे की Off Page SEO क्या है और Off Page SEO कैसे करते है साथ में Off Page SEO Techniques के बारे में हम जानकारी लेंगे इसलिए आखरितक जरूर पढ़े।

Off Page SEO एक बोहतही बड़ा Term है इसको करने के लिए वक़्त लगता है तो इसमें जितनेभी चीजे आती है जिसे हम Off Page SEO Techniques केहते है उनमेसे जो सबसे महत्वपूर्ण Techniques है उनको कैसे Implement करना है उसको आज हम देखेंगे।

Off Page SEO क्या है? | What Is Off Page SEO?

Off Page SEO का अर्थ है की हम ब्लॉग के बाहर उसको Rank करवाने के लिए जोभी कार्य करते है उसको Off Page SEO केहते है इसके लिए आपको Admin Panel या CPanel की जरुरत नहीं होती।

जैसे ही हम कोई पोस्ट को Publish करते है उसके बाद उसको अलग अलग जगह पर Share करते है जो हमारी Off Page Activity होती है। ये सिर्फ एक Activity हो गयी आगे औरभी हम देखेंगे। Off Page SEO का सीधा मतलब होता है की Promotion करना जिससे Traffic मिले।

पोस्ट पब्लिश करने के बाद हम उसे Search Engine में सबमिट करते है और अपने Social Accounts पे शेयर करते है जैसे की FaceBook, Instagram, LinkedIn etc इनके जरिये हम Backlinks बनाते है जितने ज्यादा Backlinks होंगे Search Engine की नजर में हमारी उतनी Authority होती है, तो इसी Process को केहते है Off Page SEO

Difference Between On Page and Off Page SEO

जैसे हमने जाना की On Page SEO वो होता है जिसमे हम अपनी सारी Activity ब्लॉग के अंदर करते है फिर वो keywords से लेकर Post को Publish करने तक क्यू ना हो, इसके लिए हमें Admin Panel की जरुरत होती है जिससे हम पोस्ट लिख सके।

आपने On page SEO करके जिसभी पोस्ट को पब्लिश किया तो उसकी लिंक आप Off Page SEO में अलग अलग जगह पे जाके शेयर करते हो जो पूरा Offsite ब्लॉग का काम होता है इसीलिए इसे Off Page SEO केहते है जिसमे हम Link Building करते है अपने ब्लॉग के लिए।

Off Page SEO Techniques

दोस्तों अब आप ध्यान से पढ़ना क्युकी अब मैं आपको मेरे कुछ Secrets बताऊंगा की मैं किस तरह Backlinks बनाता हु और मेरी Techniques क्या है Off Page SEO के लिए। ऑफ पेज सो में आप किसीने बताये गए Techniques पे भी काम कर सकते हो इसके आलावा आप खुदके कुछ Techniques बना सकते हो, जैसे आप इसमें काम करते जायेंगे आपको सारी चीजे समझती जायेगी।

Off Page SEO Start करनेसे पहले मैं आपको Suggest करुंगा की आप अपना On Page SEO अच्छेसे करे जिसमे सबसे ज्यादा important है Content जो एक आर्टिकल की जान होता है, आप कितनेभी Backlinks बनाओगे उससे कोई फायदा नहीं होगा अगर आपका Content Valuable नहीं है।

अब एक एक करके Off Page SEO Technique के बारे में जानकारी लेते है।

1. Social Media Enganement

Social media Engagement में आप आपकी जो ब्लॉग पोस्ट है उसको सोशल मीडिया पे शेअर करते है, जैसे आपने बोहत बार देखा होगा की किसीभी ब्लॉग पोस्ट के निचे आपको सोशल मीडिया के Icons दिखाई देते है जिससे आप Directly वहापे उस पोस्ट को शेयर कर सकते हो।

Social media Engagement से आपको बोहत ज्यादा फायदा होता है पर ध्यान रहे ऐसा ना हो की बस आप लिंक शेयर करतेही जा रहे हो तो ये एक Spamming कहलाया जायेगा और आपको Block किये जायेगा इसके लिए एक Strategy बनाओ जिससे USer भी बोर ना हो और उनको अच्छा Content मिले। आप निचे दिए गए सोशल मीडिया पे जरूर शेअर करे।

  • Facebook
  • Instagram
  • YouTube
  • Pinterest
  • WhatsApp
  • Blogger
  • wordpress.com

2. Social Media Bookmarking

Social Media Bookmarking में आपको आपके पोस्ट की लिंक को Bookmarking Sites पे सबमिट करना होता है साथ ही साथ आपको छोटासा । Description और Tags डालने है जिससे वो आसानीसे रैंक हो जाये।

आप निचे दिए गए Sites पे जरूर लिंक सबमिट करे जो एक Trustable और instant Approval Sites है।

  • Tumblr
  • Archive.org
  • Diigo.com
  • Slashdot.org
  • Scoop.it

3. Guest Post Submission

इसमें आपको आपके पोस्ट को किसी दूसरे के ब्लॉग पे जाके सबमिट करना होता है जो की एक आपके Niche Related Blog हो और उसका DA और PA अच्छा हो, इससे फायदा ये होगा की जोभी User उस ब्लॉग पे जाता है तो वो ब्लॉग आपने लिखा है ये उसको समझमें आ जायेगा जिससे वो आपके ब्लॉग पे आएगा और आपको Traffic मिलेगी।

Guest Post Submission Sites कैसे ढूंढे?
इसका बोहत आसान तरीका है आप किसीभी Browser पे जाईये और सर्च कीजिए sites : write for us तो आपको ढेर सारी Sites मिल जायेगी। Guest Post Submission करते समय ध्यान रहे Anchor Tag में अपने Blog या Website की लिंक जरूर डाले।

4. Image Submission

जैसे हम Article Submission में अपना Article Submit करते है वैसे ही Image Submission में हमें अपने Article के images को submit करना होता है और उसके साथ अपना keyword और Link add करना होता है।

जिसका फायदा ये होता है की आप जैसे ही कभी Google पे जाते हो और कुछ सर्च करते हो तो आपको Images Tab में उसके Related Images दिखती है, इसका मतलब वो Images Google में Index है और वो संभव है Image Submission की मदतसे।

आप On Page SEO में Image Submission नहीं करते बल्कि Image को Alt Tag से जोड़ते है जो की आपकेही ब्लॉग पोस्ट के अंदर होती है, पर Off Page SEO में आप दूसरोंके साइट पे Images Submission करते है और इससे अच्छी Traffic मिलती है।

आप इन Sites में Image Submission कर सकते हो

  • Pinterest
  • Postimages
  • Dpreview
  • Mediafire


आपको और Sites चाहिए तो आप मुझे Comments कीजियेगा या फिर हमारे YouTube चैनल को Follow कीजिये

5. Document Sharing Submission

Document Submission Sites में आपको PPT, PDF और Video submission करना होता है, ऐसे बोहत सारी Sites है जो Document Submission Accept करती है Example दू तो जैसे आप Slideshare पे जाके PPT देखते हो वो किसी Third User ने ही Upload की होती है जैसे हम Submit करते है।

Document Sharing आपको Help करेगा User को आपके Website पे लाने के लिए पर उसके लिए आपका Content उस Quality का होना चाहिए। अगर आपको Document Sharing Sites की List चाहिए जिनका High DA और PA है तो जरूर Comment करे।

6. Article Submission

जैसे मेरा ये ब्लॉग Digital Marketing के Related है तो मैं मेरे NIche के Related Forums देखूंगा और उनमे Participate करके वहाँपे लोगोंके जो भी Questions होंगे उनको Answer दूंगा, वो Answer आर्टिकल के Form में होंगे जिससे मुझे अच्छा Traffic मिलेगा और इसके अलावा मुझे वहासे Backlinks मिलने के चान्सेस भी बढ़ जाते है।

दोस्तों इन सारे Types का Goal एक ही होता है की ब्लॉग पे ट्रैफिक लाना और Backlinks बनाना इसलिए आप जो भी Method Apply करोगे Traffic के लिए उसे हम Off Page SEO के Types ही कहेंगे।

Forums Sites ढूंढनेके लिए आप Google पे जाके Search किजिएगा Article Submission Active Forums जिससे आपको आसानीसे Active Forums की Link मिल जाएगी।

7. Question Answer Submission

ये मुझे सबसे पसंद है क्युकी इसमें मैं लोगों के जोभी Questions होते है उसके Answers उन्हें देता हु साथ ही साथ में अपनी URL भी वहा पे देता हु जिससे लोग Answer पढनेके बाद और जानकारी के लिए मेरे ब्लॉग पे आते है। Quora एक बोहतही अच्छा और Popular Platform है जहापे आप Answers दे सकते हो।

मेरा Experience है की अगर आप Quora पे जाके 30 Minutes भी Answers करते हो तो आपको 50-100 के बिच में Traffic जरूर मिलेगा, ये Depend करता है आप कितने Answers करते हो।

8. Forum Discussion

आप किसीभी Browser पे जाके आपके Niche की Category [Space] Forums ऐसा सर्च कीजिये आपको बोहतसारे Forums की लिस्ट मिल जाएगी जिससे आप उनपे Question Answer करके अपने ब्लॉगपे Traffic ला सकते है।

9. Web 2.0

आजके तौर पे Google अब इसको इतना ज्यादा महत्त्व नहीं देता है पर फिरभी मैं आपको Suggest करूंगा की आप इसको एक बार Try करके देखिये, हो सकता है आपके case में ये काम कर जाये क्युकी SEO में ऐसा ही होता है कब कौनसी Technique काम कर जाएगी ये कोई नहीं बता सकता।

Web 2,0 एक ऐसी तकनीक है जिसमे User द्वारा Content लेकर End-User को Deliver किया जाता है ये मदत करता है Communication चैनल को बढनेमें।

Backlinks क्या है?। What Is Backlinks?

मैंने इस Point को जानबूझके लास्ट में रखा क्युकी हमने ऊपर जो भी अलग-अलग method देखी जहासे हम Traffic या Link लेते है वो सब Backlinks की ही टाइप है, फिरभी आपको Backlinks के बारे में थोड़ी जानकारी देता हु।

हम जबभी अपने ब्लॉग पोस्ट की लिंक को किसीभी वेबसाइट पे Share करते है और वहासे हमें Traffic आती है उसे हम Backlinks कहते है यानी उसके वेबसाइट पे हमारी Backlinks मौजूद है।

Backlinks का सबसे बड़ा फायदा ये है की जिसके वेबसाइट पे आपकी Backlinks होगी उसका Link Juice आपको पास होता है मतलब आपके Blog को मिलता है (Link Juice का मतलब होता है की Search Engine के नजरमे आपके ब्लॉग की Value जो की DA, PA, Content Quality और भी बोहतसे Factors के ऊपर निर्भर होती है)

Backlinks के मुख्य 2 प्रकार | Types Of Backlinks

1. Do Follow Backlinks

जैसे मैंने इस Blog में कई जगहपे Links दी है और वो सारीही Do-Follow है क्युकी मैंने rel=”dofollow” दिया है, अगर आपको चेक करना है तो आप ctr+u दबाके Source Code में देख सकते है, अगर वहांपे rel नहीं दिया है तो वो Default Do-Follow लिंक होता है।

Do Follow लिंक से फायदा ये होता है की जिसने भी आपको लिंक दिया है वो Search Engine को कहता है की इसके साथ मेरा रिलेशन है और आप इसेभी चेक कीजिये और इसपे मैं Trust करता हु, तो Search Engine भी आपको जल्दी ऊपर लाने को कोशिश करेगा अगर आपको Link देनेवाले का DA और PA अच्छा है तो।

2. No Follow Backlinks

अगर किसीने आपको No-Follow Backlink दी है उसका सरल अर्थ है को वो आपके साथ कोई Relation नहीं रखता जिससे न उसका Link Juice आपको पास होगा और ना ही सर्च इंजन को वो आपका Reference देगा।

पर User के हिसाब से आपको इसका फायदा मिल सकता है क्युकी कोई User उसके Website से उस link को Click करके आपके Website या Blog पे आ सकता है तो इसका ये एक फायदा हो सकता है Traffic लाने के लिए।

Do-Follow Backlinks हमेशा No-Follow Backlinks से ज्यादा होनी चाहिए नहीं तो आपको Ranking में दिक्कत आ जाती है।

Off Page SEO के फायदे। Benefits Of Off Page SEO

सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण फायदा है की हम इस Method से Unlimited Traffic हमारे ब्लॉग पे ला सकते है जो की फ्री में हमको मिल जाएगी, इसके अलावा जोभी अच्छी Sites है वहापे आपकी Backlinks बन जाएगी।

Search Engine के Ranking Page पे हमारी वेबसाइट लाने में सबसे ज्यादा मदत मिलेगी।

Domain Authority और Page Authority Build करनेमे मदत मिलेगी।

Off Page SEO के Types कोनसे है?। Types Of Off Page SEO?

Off Page SEO करनेके Types हमने ऊपर देखे है क्युकी Off Page SEO करनेके Methods को ही हम उसके Types कहेंगे जिसमे निचे दिए गए सारे Methods आते है

  • Guest Posting
  • Blog Commenting
  • Article Submission
  • Directory Submission
  • Document Submission
  • Question Answer Submission

और भी बोहतसारे Methods है अगर आपको वेबसाइट की लिस्ट चाहिए जहापे आप Backlinks Create कर सकते हो तो आप मुझे कमेंट किजिएगा मैं आपको सारी लिस्ट E-mail पे भेज दूंगा।

Top 5 Digital Marketing Tools

Conclusion

इस ब्लॉग पोस्ट में हमें देखा की Off Page SEO का क्या महत्त्व है जिसकी मदतसे हम Rank करते है और हमने ये भी जाना की कितने Types होते है जहापे हम Backlinks Create कर सकते है इसके अलावा आपको कोई प्रश्न है जैसे की, PR Document कैसे बनाये या Submission कैसे करे या उसका Format क्या होना चाहिए तो आप जरूर Comments पे पूछियेगा।

क्या Off Page SEO मतलब सिर्फ Backlinks बनाना है?

नहीं Backlinks एक सबसे महत्वपूर्ण है पर इसके अलावा बोहतसारी चीजे Off Page SEO में आती है

Off Page SEO के Benefits क्या है?

Search Engine पे अपनी एक Value बनाना जैसे Domain Authority और Page Authority Build करनेमे Off Page SEO सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य करता है।

Leave a Comment