आज मैं आपको mpnrc.org के बारे में जानकारी दूंगा की कैसे इसने Blogging की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई इसके आलावा मैं आपको बताऊंगा की कितने पैसे ये कमा रहे है सिर्फ एक वेबसाइट से। और भी बोहतसारी जानकारी इस ब्लॉग में मिलने वाली है।
दोस्तों आजकल Blogging Dead हो चुकी है ऐसे कहनेवाले आपको बोहत मिलेंगे, पर ऐसा नहीं है क्युकी जबतक Search Engine पे Searches होते रहेंगे तबतक Blogging चलती रहेगी, और अगर आपका ब्लॉग बोहतही ज्यादा Popular है जैसे MPNRC तो आप लाखो रुपये इससे कमा सकते है। चलिए देखते है की MPNRC के बारे में
MPNRC का Full Form क्या है?
सबसे पहले मैं आपको क्लियर करता हु की हम बात कर रहे है mpnrc.org इस Blog के बारे में तो आगे जबभी आप MPNRC देखेंगे तो वो सिर्फ mpnrc.org होगा।
आजका ब्लॉग पढ़कर आपको विश्वास नहीं होगा की सचमे आजके दौर में Blogging इस प्रकारसे चलती है क्युकी जिस तरीकेसे MPNRC ने कुछ महिनोमे Grow किया है उसके हिसाब से इनका Income कितना होगा और इसका Realtime Traffic कितना होगा सारी जानकारी मैं आपको दूंगा आजके ब्लॉग में, पर उससे पहले कुछ जानकारी लेते MPNRC के बारे में।
MPNRC ये एक Personal ब्लॉग है और इसका Full Form है (My Personal News Recruitment & Counselling) मतलब MPNRC
पर आजतक कोई नहीं जनता की इसका Admin कौन है क्युकी वो नहीं चाहते की उनकी कोईभी Identity Reveal हो जिससे उन्हें परेशानी हो सकती है।
कुछ दिन पहले Technical Ripon ने इनके Admin से E-mail के जरिये Contact किया और उनसे कुछ Question किये जिनके Answers भी उन्होंने दिए जो मैं आपको आज बताऊंगा, चाहे तो आप Technical Ripon के Channel पे जाके भी Video देख सकते है, या सारी जानकारी मैं आपको इस ब्लॉग में दूंगा।
ये सारी जानकारी एक Question-Answer के Form में होगी तो मैं इसे एक Conversation की तरह Cover करने की कोशिश करूंगा। अगर आपको भी उनसे Contact करना है तो आप mpnrcnews@gmail.com इसपे उन्हें Contact कर सकते है।
MPNRC के Admin जो है वो करीब 10 साल से Blogging करते है और उनकी एक Company है जिसके अंदर MPNRC आता है। तो चलिए अब शुरू करते है सवालोंको और देखते है उनके क्या जवाब आये है।
पेहला प्रश्न : MPNRC कोनसे Server (Hosting) पे Hosted है?
MPNRC : DigitalOcean AMD 96 USD Plan
ये सवाल इसलिए पूछा गया क्युकी MPNRC हर एक Keyword पे Rank करता है जिससे बोहतसारे User इसपे आते है फिरभी ये Down नहीं होता तो आखिर ये कोनसा Server (Hosting) Use करते है। तो इनका जवाब था Digital Ocean AMD 96 USD Plan।
दूसरा प्रश्न : MPNRC की Success होने का Reason क्या है?
MPNRC : इस प्रश्न पे MPNRC ने कुछ Points बताये है जो निचे दिए है, जिनसे इन्हे लगता है की MPNRC आज Success है
- Positive Approach
- Strategy के साथ काम जैसे जैसा किसी Expired Domain पे होना चाहिए
- Regular Word
- Google की Value List में है, कैसे होती है कोई नहीं जनता
- Corona के वक़्त इन्होने Site को Live किया था तो दुनिया भर से Traffic आती थी और Backlinks भी
- जब Live किया था तब DA 25 था और अभी 50 से ऊपर है तो Quality Links Matter करती है
तो ये Reason थे जिससे इनको लगता है की इनकी Website Rank कर गयी, और ये बिलकुल सही है क्युकी आपको Rank करनेके लिए ये सारी चीजे जरुरी है और सबसे ज्यादा जरुरी है आपका Positive Approach, आप सिर्फ पैसे कामना चाहते हो तो शायद आप Users को उतना Quality Content नहीं दे पाओगे।
और अगर आप Users को Quality Content दोगे तो 100% आपको Rank करनेसे कोई नहीं रोक सकता इसके अलावा आप SEO और बाकी सारी चीजे जैसे link Building सिख लीजिये जिससे आपको Rank करनेमे हेल्प होगी।
अगर आपको नहीं पता की SEO कैसे करते है तो इसे जरूर पढ़े।
तिसरा प्रश्न : MPNRC का Highest Realtime Visitors (Traffic) कितना है?
MPNRC : इस सवाल का जवाब जाननेके लिए आप बोहत बेचेन हो रहे होंगे तो चलिए आपको बता देते है की इसपे MPNRC ने क्या Answer दिया।
MPNRC ने इसमें Google Analytics का Screenshot भी Share किया जिसमे Realtime Visitors थे 1,36,809 शब्दों में कहे तो 1 लाख 36 हजार 809 इतने Highest Realtime Visitors इनके साइट पे आये थे।
ये नंबर देखके आप अंदाजा लगा सकते होंगे की क्या Value है MPNRC की जहा पे Highest इतने visitors एकसाथ आते है, मैंने कभीभी इतने Visitors एकसाथ नहीं देखे क्या आपने देखा है Comment करके जरूर बताना।
चौथा प्रश्न : MPNRC की Site कितनी बार Down (Crash) होती है?
MPNRC : इस बात पर MPNRC ने जवाब दिया की Crash कभी नहीं हुवा, Plan Same रखता हु जिसने 137k Easily Handle कर लिया वो Regular Traffic पे Down थोड़ा ही न होगा, So Server की Config Down नहीं करते।
और इन्होने एक और बात कही जी मुझे बोहत अच्छी लगी उन्होंने कहा की “अगर वेबसाइट 15-20 मिनिटके लिए भी Down हो जाये तो Server Payment जितना नुकसान कर देगी”।
देखिये इतनी छोटी छोटी चीजों को ध्यान में रखना होता है जब आप किसी Sites पे काम कर रहे होते है।
पांचवा प्रश्न : MPNRC का Future Plan क्या है?
MPNRC : इस प्रश्न पे इन्होने कहा की Future Plan तो इसे Secure रखना है तो Legal Team Hire करके रखी है, इसपे बोहत Copyright आते रहते है (ज्यादातर झूठे होते है) जिसमे MPNCR Official, Microsoft और Krafton और भी पता नहीं कौन कौन, तो गूगल आजकल Better है पहलेसे, हर चीज Manually Review होती है और Google Employee को नहीं लगता की Copyright Infringement हो रहा है।
कही लोग बोलते है की Update में चली जाएगी (जिनकी सुलगती है) पर 3 Update आके जा चुकी है। तो Plan इसको बढ़ानेका है जिसको Global level पे लेके जायेंगे। ये बात MPNRC ने कही है
तो दोस्तों एक चीज मैं आपको बताना चाहूंगा की आप अगर मेहनत करते हो और आपको सफलता मिलनी लगे तो जलनेवाले लोग आपको परेशान करते रहेंगे जो MPNRC के साथ भी होता है, फिरभी आज ये एक Top Level की Site है, तो हमें इससे ये सीखना है की कितनीभी मुश्किलें क्यों ना आये हमें हमारी कोशिशोंको नहीं छोड़ना है और सफलता पानी है।
छठा प्रश्न : MPNRC की एक दिन की Highest Earning कितनी है?
MPNRC : अब आता है सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जिसमे अब हम जानेंगे की MPNRC की एक दिन की कमाई (Earning) कितनी है? क्युकी मैंने अंदाजा लगाया था की ये Site एक दिन में 5000$ तो आसानीसे कमाती होगी, आपको क्या लगता है Comment कीजिये।
इसपे MPNRC ने Screenshot Share करते हुए जवाब दिया की वो Google Adsense और Adx की मदतसे एक दिन में Highest Earn किये है 16500$ शब्दों में कहे तो “सोला हजार पांचसो डॉलर” और वो दिन था Saturday, 31 July 2021 और उनका ये कहना है की ये Earning कम है Traffic के हिसाब से क्युकी उस दिन इनका RPM कम था।
दोस्तों अब आपही सोचो एक दिन में कैसे इन्होने इतना कमाया, अगर 16500 $ को Indian Rupees में Convert करे तो अभी का Value होता है 12,87,191.40 Indian Rupee। दोस्तों अब आपको सोचना है की एक दिन में इतनी कमाई है तो सोचो Monthly इनका Income कितना होगा, और इसी चीज का हमें Motivation लेना है और काम करना है।
सातवां प्रश्न : MPNRC की तरफसे दूसरे Bloggers के लिए कुछ टिप्स
MPNRC : इस प्रश् के बाद उन्होंने कुछ टिप्स दिए है जिन्हे हमें जरूर Follow करना है
Tips 1 – Facebook और Instagram पे टाइम कम बिताओ :
मैंने देखा है की ज्यादातर Blogger अपना टाइम Facebook और Instagram जैसे Sites पे Links Share करने में बिताते है तो ऐसा आपको बिलकुल नहीं करना है।
Tips 2 – अपने Post को Frequently या Regularly Update करते जाओ :
मानलो आपने कोई पोस्ट लिखा तो उसे समय समय पे Update करते जाओ ताकी Users को नई जानकारी मिलती रहे और पोस्ट करने का एक टाइम बनाओ जैसे 8 दिन में आप कितने पोस्ट करोगे, इस तरहसे।
Tips 3 – Appreciate Others Efforts and Learn From Them :
अगर आप देखते हो की किसीका Blog अच्छा Rank कर रहा है तो आपको उससे सीखना है, ना की उसपे जलना है।
Tips 4 – Don’t Go for the tools and Backlinks services, create your link by yourself :
मतलब आजकल बोहतसे Tools या ऐसी agency आपको मिल जाएगी जो पैसे लेकर आपको Backlinks बनाके देती है पर MPNRC कहता है की आप ऐसा मत कीजिए क्युकी ये Backlinks आपके काम के नहीं होते, आप खुद आपके Backlinks बनाइयेगा।
अगर आपको नहीं पता की कैसे Backlinks बनाते है तो आप हमारे OFF Page SEO कैसे करे इस Article को जरूर पढ़े जहा आपको Backlinks की सारी जानकारी Step By Step मिलेगी।
Tips 5 – Expired Domain के Links बनाओगे तो उडा देगा Google
Tips 6 – Disavow links if they are Spam
Tips 7 – MPNRC पे Meme बनाना बंद करो
Tips 8 – Content Google का Algorithm पढता है ना की कोई employee तो On Page SEO अच्छेसे करो, अंदर कुछ लिखा हो कोई नहीं पढता।
Tips 9 – Silo Structure Best Ranking Practice है :
SEO में Silo Structure एक प्रकार की Website Architecture है जहां आप किसी विशिष्ट Subject के बारे में सामग्री को समूहबद्ध, अलग और Interlink करते हैं।
Special Tips From MPNRC
End Goal पैसे कामना है तो वो Theme उसे करो जिसमे सब Simple रहे और Ads पे clicks अच्छे आये ना की ऐसा जो चमक धमक से भरा पड़ा हो।
MPNRC के Push Notification में कितनी Audience Capture है?
जब भी आप MPNRC के साइट पे जाते हो तो आपको ऊपर से एक पुश नोटिफिकेशन आएगा और अगर आप उसको सब्सक्राइब करके रखते हो तो जैसे ही उनकी कोई नयी पोस्ट आती है तो आपके ब्राउज़र पे नोटिफिकेशन आएगा इसे पुश नोटिफिकेशन कहते है।
तो ऐसे इनके करीब 1,1 Crore से भी ज्यादा Subscribers Capured है Push Notification में, जिससे जैसे ही ये कोई Blog Publish करते है तो उनको Notification जाती है।
Conclusion :
हमने इस ब्लॉग में देखा की कैसे MPNRC की Strategy है जिससे ये grow कर रहा है, इसके अलावा इनको कितने दिक्कतोंका सामना करना पड रहा है इसका आप अंदाजा लगा सकते हो। पर इससे हमें एक सिख मिलती है की आपको कभीभी हार नहीं माननी चाहिए और अपने लक्ष को भेदनेकी क्षमता कभीभी नहीं गवानी है जिससे हम सफलता की वो सीढी पे जाये जहासे हमें दुनिया छोटी नजर आये।
आपको इसके अलावा कोई भी प्रश्र है तो आप हमें Comment कर सकते है।
MPNRC का Admin (Owner) कौन है?
अभीतक कोईभी नहीं जनता की mpnrc का Owner कोण है, दरअसल उन्होंने अपनी identity छुपाई है क्युकी जबभी कोई सफलता की और बढ़ता है तो कुछ लोग रस्ते की रूकावट बनते है।
MPNRC की Highest Income कितनी है?
Saturday, 31 July 2021 के दिन इनकी Highest Income थी 16500 $ यानी 12,87,191.40 Indian Rupee